Milkipur Bypoll Results: मिल्कीपुर में नतीजों का ऐलान होने के बाद BJP पहली प्रतिक्रिया, अखिलेश को दिया ये जवाब
Milkipur Bypoll 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव के नेताजों का ऐलान हो गया है. इस चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है.

Milkipur Bypoll Result 2025: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है. नतीजों के ऐलान होने के बाद अब जुबानी जंग तेज हो गई है. उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद अब बीजेपी के ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
बीजेपी की तरफ से पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जीत की बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना सधा. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को बधाई देता हूं.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत को लेकर आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है. यह शुरुआत है, साल 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी. उन्होंने दिल्ली में मिली जीत को लेकर कहा कि आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है.
मिल्कीपुर चुनाव का परिणाम
बता दें, मिल्कीपुर में उपचुनाव में आज बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजित प्रसाद को 53 हजार 929 वोटों के अंतर से हराया. मिल्कीपुर सीट सपा और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी. यही वजह है कि सपा ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया था. जबकि बीजेपी ने सपा के पीडीए वाली जातीय समीकरणों की काट के रुप में चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया था और इसमें कामयाब भी रही है.
बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान को 1 लाख 16 हजार 900 वोट मिले, इसके उलट उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद को सिर्फ 62 हजार 971 वोट मिले. कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी के सपोर्ट का ऐलान किया था और बीजेपी ने प्रत्याशी ही नहीं उतारा है. तीसरे नंबर पर रहे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार संतोष कुमार महज 4 हजार 141 वोट मिले थे. मिल्कीपुर के सियासी रण में कुल दस प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Milkipur ByPoll: मिल्कीपुर में सीएम योगी ने पलटा खेल, 9 महीने में सपा से लिया अयोध्या की हार का बदला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























