एक्सप्लोरर
मिलिए अमजद मलिक से, पिछले 40 दिनों से ऐसे कर रहे हैं कोरोना काल में सेवा
मिलिए मेरठ के अमजद मलिक से, जो पिछले 40 दिनों से कोरोना जागरूकता अभियान चला रहे हैं। ये रोज सुबह 8 बजे घर से निकल जाते हैं और पुलिस, मीडिया व नगर निगम कर्मचारियों का हैंड सेनेटाइज कराने से लेकर उनका टेम्परेचर चेक करने तक काम करते हैं।

मेरठ, बलराम पांडेय। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार व प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन मेरठ के एक शख्स है अमजद मलिक, जो सुबह 8 बजे घर से निकल जाते है और पुलिस, मीडिया व नगर निगम कर्मचारियों का हैंड सेनेटाइज कराते हैं। उनका टेम्परेचर चेक करते हैं और उन्हें इस महामारी से बचने के उपाय भी बताते है। ये कार्य अमजद मलिक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक करते है और इस कार्य में आने वाला खर्च को भी वह खुद उठाते है।

ये है अमजद मलिक, जो मेरठ के लिसाड़ी गेट में रहते हैं और पिछले 40 दिनों से ये कोरोना जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इनका मकसद है इस महामारी से लोगों को बचाना और इससे बचने के लिए क्या उपाय करें ये बताना।

आप देख सकते है कि अपनी बाइक में इन्होंने कोरोना महामारी से बचने के लिए क्या उपाय करें, कैसे बचें ये सारी बातें लिख रखी हैं, ताकि ये जहां-जहां से गुजरें, लोग पढ़कर जागरूक हो सकें। इनका कहना है कि सरकार लगातार इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रही है और ये उस जंग में हम भी अपनी भी भागेदारी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























