Watch: युवक को चलते-चलते छींक आई और हो गई मौत! मेरठ में कैमरे में कैद हुई हैरान करने वाली घटना
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक युवक की छींक आने के बाद मौत हो गई. डॉक्टरों का मानना है कि कोविड के बाद लोगों की साइलेंट हार्ट अटैक से जान जा रही है.

UP News: एक चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई है जिसमें एक स्वस्थ दिखने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ एक गली में जाता दिख रहा है, तभी उसे छींक (Sneezing) आती है और उसकी मौत हो जाती है. वायरल वीडियो मेरठ (Meerut) का है और युवक अपने तीन दोस्तों से बात करते हुए पैदल जा रहा है. अचानक युवक उसके सीने पर हाथ रखता है और छींक देता है. एक सेकंड बाद वह अपने हाथों को अपनी गर्दन पर रखता है और जमीन पर गिर जाता है.
कोविड के बाद आ रहा साइलेंट हार्ट अटैक
दोस्त उसे पास के एक चिकित्सा सुविधा में ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. यह उत्तर प्रदेश में कम से कम आधा दर्जन घटनाओं के अलावा है, जहां युवा लोगों को नाचते या बात करते समय गिरकर मरते देखा गया है. दो दिन पहले एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ वरमाला बदलने के बाद स्टेज पर ही गिर गई और उसकी मौत हो गई. मेडिकल एक्सपर्ट्स का दावा है कि यह कोविड के बाद की घटना है जहां लोगों को बड़े पैमाने पर साइलेंट हार्ट अटैक का सामना करना पड़ रहा है.
देशभर से सामने आ रही हैं ऐसी घटनाएं
यूपी ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जब स्वस्थ दिख रहे व्यक्ति की अचानक से ही मौत हो जाती है. कभी रामलीला के दौरान मंच पर परफॉर्म करते हुए तो कभी डांस करते समय और कभी भगवान के चरणों में सिर रखते ही लोगों की मौत हो गई थी. जम्मू-कश्मीर में मंच पर पार्वती का किरदार निभा रहे व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि यूपी में भी हनुमान का किरदार निभा रहे व्यक्ति की कुछ इसी तरह से हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी. अब इनमें मेरठ की घटना भी जुड़ गई है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















