रामभद्राचार्य द्वारा पश्चिमी यूपी को मिनी पाकिस्तान बताने पर विवाद, मौलाना बोले- फिजूल बात
UP News: जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा मेरठ में पश्चिमी यूपी को मिनी पाकिस्तान बताने पर विवाद गहरा गया है. मौलाना चौधरी इफराहिम हुसैन ने उनके बयान पर असहमति जताई है और इसे फिजूल बताया है.

यूपी के मेरठ में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर विवाद गहराने लगा है, अब लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 'मिनी पाकिस्तान' कहे जाने पर मौलाना चौधरी इफराहिम हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. मौलाना चौधरी इफराहिम हुसैन ने कहा है कि हिंदुस्तान फूलों का गुलदस्ता है और हमेशा ऐसा ही रहेगा.
मीडिया से बातचीत में मौलाना चौधरी इफराहिम हुसैन ने कहा कि, "उन्होंने (जगद्गुरु रामभद्राचार्य) जो मेरठ में बात कही है, इस बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि हमारा हिंदुस्तान हमारा फूलों का गुलदस्ता है, ये गुलदस्ता ही रहेगा. ये पाकिस्तान कभी नहीं बनेगा, यहां पाकिस्तान की बात करना फिजूल बात है.
पाकिस्तान हमारा शत्रु ही रहेगा- मौलाना
मौलाना चौधरी इफराहिम हुसैन ने कहा कि, पाकिस्तान हमारा शत्रु देश है और वह हमेशा शत्रु ही रहेगा. हमारा हिंदुस्तान महान देश है और हमेशा महान ही रहेगा. इसलिये जगद्गुरु रामभद्राचार्य की बात में कोई सच्चाई नही हैं. इसके अलावा मौलाना बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है.
धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर मौलाना की प्रतिक्रिया
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान पर मौलाना चौधरी इफराहिम हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. मौलाना ने कहा कि, ऐसा कहना उनका (धीरेंद्र शास्त्री) बचपना है. मौलाना ने आगे कहा कि, अभी पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बयान दिया था कि हिंदू राष्ट्र का कोई मामला ही नहीं है, न ही हिंदू राष्ट्र बनाना है.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने क्या कहा?
दरअसल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गुरुवार को मेरठ में कथा के दौरान कहा कि "आज हिंदुओं पर बहुत संकट है, अपने ही देश में हम हिंदू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं. पश्चिमी यूपी में आकर ऐसा लगता है कि ये मिनी पाकिस्तान है." मेरठ विक्टोरिया पार्क में गुरुवार को रामभद्राचार्य कथा के दौरान उक्त बात कही.
ये भी पढ़ें: भारत-पाक मैच पर पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता का छलका दुख, सरकार से की ये मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















