VIDEO: गाजियाबाद में हैवानियत, फैक्ट्री से अपने पैसे मांगने गये शख्स को युवकों ने पीट पीटकर मार डाला
गाजियाबाद में एक युवक की सिर्फ इसलिये हत्या कर दी गई कि वह अपने पैसे मांगने फैक्ट्री गया था। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

गाजियाबाद,एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे गाजियाबाद से दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स की कुछ लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। यही नहीं इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ है कि शख्स के हाथ-पैर बांधकर उसे बेरहमी से पीटा गया। मामला मोदीनगर थाने का है। जानकारी पाकर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम पिंटू है। परिजनों ने बताया कि वह मोदीनगर स्थित फैक्ट्री में काम करता था और अपने पैसे मांगने गया था। इस घटना के बारे में जब अधिकारियों से बात की गई तो कैमरे के सामने तो कोई नहीं आया लेकिन उनका कहना है की मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Source: IOCL






















