रायबरेली: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को मिली तालिबानी सजा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रायबरेली में एक युवक मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया. लेकिन उसके साथ जो सलूक किया गया वह बेहद खौफनाक था.

रायबरेली: मोबाइल चोरी के आरोप में इलाकाई लोगों ने एक युवक को तालिबानी सजा दी. मोबाइल चोरी करने गए युवक को लोगों ने पकड़ा फिर हाथ बांध कर उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनिया नगर का है.
नशे की हालत में चोरी कर रहा था मोबाइल
शहर कोतवाली क्षेत्र के सोनिया नगर में राजेंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी युवक गणेश होटल के पीछे का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी युवक राजेंद्र सोनकर सोनिया नगर के एक घर में नशे की हालत में मोबाइल चोरी कर रहा था. तभी मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया. जिसमें एक व्यक्ति जो वीडियो में दिख रहा है राजेंद्र कुमार है, उसे पकड़कर बांध दिया गया, फिर चप्पलों से उसकी जमकर पिटाई कर दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक राजेंद्र सोनकर को पकड़कर चोरी की धारा में जेल भेज दिया, वहीं, दूसरी तरफ कानून को अपने हाथ में लेने वाले राजेंद्र कुमार को भी पुलिस ने संबंधित धारा में जेल भेज कर एक संदेश देने का काम किया है.
दोनों को हिरासत में लिया गया
सोशल मीडिया पर तालिबानी सजा देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक नशेड़ी युवक को मोहल्ले के ही लोगों ने पहले उसका हाथ बांधा, फिर उसकी चप्पलों व लात घूसों से पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंचे कोतवाल अतुल सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह ने मौके से चोरी का आरोपी युवक व तालिबानी सजा देने वाले व्यक्ति दोनों को हिरासत में ले लिया और संबंधित धाराओं में दोनों को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या: दीपोत्सव की तैयारी अंतिम दौर में, भव्य और यादगार बनाने के लिये सरकार ने झोंकी ताकत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























