अमरोहा: पांच साल के बच्चे की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की गोली से हुआ घायल
Amroha Murder Case: अमरोहा में पांच वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुआ है.

अमरोहा. पांच साल के बच्चे का अपहरण के बाद उसकी हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा है. कांट बाइपास पर बीती रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल भी हुआ है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश का नाम अराफात बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं.
बच्चे की हत्या कर मस्जिद में छिपाई लाश बता दें कि कि नोगावा सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बीलना में पांच वर्षीय ताबिश का अपहरण हो गया था. अपहरणकर्ता ने ताबिश के परिजनों से चिट्ठी के जरिए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. फिरौती की बात पुलिस को बताने पर बच्चे की हत्या करने की धमकी भी दी थी, लेकिन बुधवार को मासूम ताबिश की हत्या करके उसके शव को गांव के ही मस्जिद के छत पर बने गुंबद में छुपा दिया.
@amrohapolice श्रीमती सुनीति पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देशन मे थाना नौगावा सादात पुलिस द्वारा बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला अभियुक्त अराफात को पुलिस मुठभेढ मे गिरफ्तार किया अभि0 के दाये पैर मे लगी गोली अभि0 के कब्जे से 1 अदद तमंचा व कारतूस बरामद किये #crackdownamroha pic.twitter.com/pgiz2s0DHC
— Amroha Police (@amrohapolice) February 17, 2021
पुलिस ने मामले में परिजनों से पूछताछ के बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया था. वहीं, अब कांट बाइपास पर हुई मुठभेड़ के बाद बदमाश अराफात को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान अराफात के पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार सुबह बिलना गांव में मस्जिद के गुंबद में एक पांच वर्षीय बच्चे का शव मिला था. इसी मामले को लेकर पुलिस टीम पूरी तरह से सक्रिय थी. कुछ संदिग्ध भी गिरफ्तार किये गए थे. मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:
अपहरण करने के बाद 5 साल के बच्चे का मर्डर, मस्जिद की गुंबद पर मिला शव
Unnao Case: दलित लड़कियों की मौत पर विपक्ष हमलावर, कहा- बेटियों के लिए कब्रगाह बना योगीराज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















