'हिन्दू ही घट रहे हैं, हिंदू ही बंट रहे हैं, हिंदू ही कट रहे हैं', संभल के डेमोग्राफी बदलाव पर बोले महंत राजू दास
Sambhal Committee Report: संभल कमेटी की रिपोर्ट में यहां की डेमाग्राफी बदलाव को लेकर बड़ा दावा किया गया है जिस पर महंत राजू दास ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सिर्फ हिन्दू ही प्रताड़ित हो रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के संभल में डेमोग्राफी बदलाव को लेकर आई रिपोर्ट को लेकर हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रिपोर्ट के मुताबिक आजादी के समय यहां 45 फ़ीसद हिन्दू आबादी थी जो घटकर 15 फीसद रह गई है. महंत राजू दास ने कहा कि हिन्दू बहुसंख्यक देश सिर्फ हिन्दू ही घट रहा है, हिन्दू ही बंट रहा है और हिन्दू ही कट रहा है.
महंत राजूदास ने संभल पर बनी कमेटी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "कितने दुर्भाग्य की बात है कि हिन्दुओं को ही सताया जा रहा है बहुसंख्यक समाज के देश में..हिन्दू ही घट रहे हैं, हिंदू ही बंट रहे हैं, हिंदू ही कट रहे हैं. एक जगह ही नहीं मैं बात करना चाहता हूं दुनिया की.
महंत राजूदास ने किया तीखा हमला
पूरी दुनिया में 57 मुस्लिम देश हैं. जैन, सिख, पारसी, यहूदी, ईसाई और हिन्दू वहां जीरो हो गए. हिन्दुस्तान में जहां-जहां इनकी संख्या ज्यादा है वहां की स्थिति भी ऐसी है. आपने देखा होगा कि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कैसे दंगा कराकर वहां किस तरह हिन्दू, हिन्दू धर्मगुरू को मारने की प्लानिंग की गई और डेमोग्राफी में परिवर्तन किया गया है.
कहने का मतलब है सिर्फ हिन्दू ही परेशान हो, हिन्दू ही प्रताड़ित हो, हिन्दुओं के मठ मंदिर पर कब्जे किए जाए. क्या हिन्दुस्तान में और जगह नहीं है मस्जिद बनाने के लिए? हिन्दू के पवित्र स्थल पर मस्जिद का निर्माण होगा क्या तभी अल्लाह ख़ुश होंगे? क्या और खाली जगह नहीं थी?
'सिर्फ हिन्दू ही प्रताड़ित होगा'
न्यूज 18 चैनल से बात करते हुए महंत राजूदास ने कहा कि जबतक इनकी क़ुरान की कुरीतियों पर करेक्शन नहीं होगा. जब तक इनको कट्टरता का पाठ पढ़ाना बंद नहीं किया जाएगा. तब तक ऐसे ही कट्टरता का भाव रहेगा. जितने भी मुस्लिम बुद्धिजीवी हुए हैं उन्होंने कभी कोशिश नहीं की कि हिन्दू को गले लगाए या उन्हें बढ़ने का मौका दिया जाए.
उन्होंने कहा कि ये लोग बस यहीं सोचते रहे कि कैसे हिन्दू खत्म होगा. कैसे हिन्दू कम हो. कैसे उसके पूजा स्थल पर हम कब्जाएं? ऐसे योजना बनाकर इन्होंने काम किया. इस रिपोर्ट से ये सब साफ हो गया है.
बता दें कि संभल में संभल में वर्ष 2024 के नवंबर में हुए दंगे के बाद गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी. जिसमें दावा किया गया है कि आजादी के वक्त 1947 में यहां 45% हिंदू थे और ये सिर्फ 15 से 20 फीसदी बचे हैं. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि दंगे, तुष्टिकरण की राजनीति ने संभल की जनसांख्यिकी बदल दी.
Source: IOCL























