अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में 27 सितंबर से फूंकेंगे चुनावी बिगुल, सिरमौर में करेंगे बड़ी जनसभा
Madhya Pradesh Election 2023 अखिलेश यादव 27 और 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो रीवा के सिरमौर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं खजुराहों में भी कार्यकर्ता सम्मेलन है.

Akhilesh Yadav in Madhya Pradesh: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कल से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. बुधवार को सपा अध्यक्ष रीवा (Riva) पहुंचेंगे जहां सिरमौर निर्वाचन क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में सपा के लिए सीट मांग रहे हैं. ऐसे में उनका दौरा बेहद अहम हो जाता है.
अखिलेश यादव 27 और 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो रीवा के सिरमौर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं खजुराहों में भी सपा ने बड़े स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की है. सपा की कोशिश है कि किसी तरह इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पर इन राज्यों में सीटें लेने का दबाव बनाया जाए और संगठनात्मक स्थिति को मजबूत किया जाए.
गठबंधन पर दबाव बनाने की रणनीति
दरअसल इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने जा रहे हैं. सपा अध्यक्ष पहले ही एलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी मिजोरम को छोड़कर बाकी चार राज्यों में भी चुनाव लड़ेगी. एमपी में सपा पहले ही अपने छह उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है तो वहीं छत्तीसगढ़ को लेकर भी तैयारी की जा रही है. सपा ने छत्तीसगढ़ में भी 40 निर्वाचन क्षेत्रों की सूची तैयार की है, जहां से पार्टी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि अब यूपी से बाहर भी पार्टी का विस्तार किया जाए और सपा को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी में बदला जाए. पिछले काफी समय से वो इसकी कोशिशें भी करते आ रहे हैं. 2024 से पहले सपा अब विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का हिस्सा भी बन गई है. ऐसे में वो दूसरे राज्यों में भी अपनी ताकत को दिखाकर सीटें हासिल करना चाहेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















