UP Local Body Elections 2022: शिवपाल यादव का एलान, स्थानीय निकाय चुनाव अपने बल पर लड़ेगी प्रसपा
UP Local Body Elections: शिवपाल यादव ने कहा कि पिछले कुछ महीने मेरे जीवन के सबसे कठिन समय थे. उन्होंने कहा कि कठिन समय राजनीतिक धैर्य, त्याग, आत्म संयम और समाज की उम्मीदों की परीक्षा थी.

UP Local Body Elections 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के पदाधिकारियों की एक दिवसीय संयुक्त बैठक सम्पन्न हो गई है. बैठक का आयोजन लखनऊ के प्रसपा प्रदेश मुख्यालय में हुआ. प्रसपा ने स्थानीय निकाय चुनाव अपने बल पर लड़ने का एलान किया. शिवपाल यादव ने कहा कि पिछले कुछ महीने मेरे जीवन के सबसे कठिन समय थे. उन्होंने कहा कि कठिन समय राजनीतिक धैर्य, त्याग, आत्म संयम और समाज की उम्मीदों की परीक्षा थी. एक दिवसीय बैठक में जिला, महानगर अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों और फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी और प्रवक्ता शामिल हुए.
निकाय चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी शिवपाल की पार्टी
शिवपाल यादव ने कहा कि आप सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए खुले हृदय से सपा के साथ गठबंधन किया था, उसके प्रति उत्तर में हमारे साथ विश्वासघात हुआ. विश्वासघात का परिणाम है कि आज सामाजवादी पार्टी विपक्ष में बैठी है. बैठक में गहन मंथन चिंतन और रणनीतिक संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता शिवपाल यादव ने की. शिवपाल यादव ने कहा कि प्रसपा प्रगतिशील समाजवाद और समावेशी राष्ट्रवाद के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ेगी. राम के नाम पर विभाजन और नफरत की राजनीति की इजाजत किसी को नहीं है. मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा कि देश की संस्कृति में एकता के सूत्र बड़े गहरे हैं.
करीब साढ़े चार घंटे चली बैठक में हुआ चिंतन मंथन
डॉ राममनोहर लोहिया ने शायरे आजम शम्सी मिनाई और कैप्टन अब्बास अली के साथ मिलकर रामायण मेला की अवधारणा तैयार की थी. करीब साढ़े चार घंटे चली बैठक का संचालन प्रदेश प्रमुख महासचिव अभिषेक सिंह 'आशू' ने किया. बैठक में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी, मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा, वरिष्ठ समाजवादी रिछपाल चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव चक्रपाणि यादव, राष्ट्रीय महासचिव राम सिंह यादव, संगीता यादव, अजय त्रिपाठी मुन्ना, काजल किरण, आशुतोष त्रिपाठी, नितिन कोहली, आलिम खान, अजीत चौहान, अनिल वर्मा, गयासुल हक, दिनेश यादव, सत्यजीत अतवारा, अनीता मिश्रा और विभिन्न जिलाध्यक्षों ने अपने विचार रखे.
UP News: बीजेपी विधायक कैलाश खरवार की कार डंपर से टकराई, विधायक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया
Source: IOCL























