UP Dengue Cases: यूपी में बढ़ रहे डेंगू के मामले, 9000 के करीब पहुंचा केस, हेल्पलाइन नंबर जारी
उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. इसके लिए अब हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है यानी जिस किसी में भी बुखार के लक्षण हों वे इस नंबर पर फोन करके जानकारी दे सकते हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में डेंगू तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान डेंगू (Dengue) मरीजों की संख्या बढ़कर 8968 हो गई है. राज्य में हर दिन करीब 200 डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में सबसे अधिक मरीजों की पुष्टि प्रयागराज (Prayagraj) में हुई है. इसके बाद सबसे अधिक मामले राजधानी लखनऊ और अयोध्या में दर्ज की गई है. इनके अलावा भी कुछ जिलों में डेंगू के मामले सामने आए हैं.
इन जिलों में तैनात किए गए नोडल अधिकारी
उधर,गाजियाबाद और बदायूं में भी तेजी से केस बढ़ रहे हैं. सरकार ने डेंगू की रोकथाम के लिए प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या, गाजियाबाद और बदायूं में नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की है. सोमवार सुबह सभी नोडल अधिकारी प्रभावित जनपदों में जाकर वहां डेंगू से बचाव के इंतजामों का निरीक्षण किया और वे मंगलवार शाम तक अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे. इसके अलावा नगर विकास विभाग की तरफ से सभी 75 जनपदों में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए टीमें भेजी गई है.
इन जिलों में है डेंगू का ज्यादा प्रभाव
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से लेकर अब तक राजधानी लखनऊ में 1430 मामले, प्रयागराज में 1432, अयोध्या में 629, गाजियाबाद में 594 और अलीगढ़ में 210 मामले सामने आए हैं. पूरे राज्य में 6 नवंबर तक 8963 डेंगू के मामले सामने आए हैं. प्रशासन की तरफ से एक टोल फ्री नंबर 1075 जारी किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें बुखार है तो वे इस पर सूचित करें. सरकारी अस्पतालों में 3800 बेड डेंगू मरीजों के लिए तैयार किए गए हैं और जरूरत के अनुसार बढा़ने के भी निर्देश सरकार की तरफ से मिले हैं.
ये भी पढ़ें -
UP By-Elections 2022: रामपुर सीट पर सपा ने तय किया उम्मीदवार, इस पूर्व विधायक को मिलेगा टिकट
Source: IOCL























