LPG सिलेंडर्स के दाम बढ़े, यूपी में उज्जवला योजना के लाभार्थियों पर भी पड़ेगा बड़ा असर, जानें- नए रेट
LPG Price In UP: केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस की कीमतों के दाम बढ़ा दिए हैं.यूपी में उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों पर भी इसका असर पड़ेगा. यहां जानें नई कीमतों के बारे में

LPG Price In UP: केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम पचास रुपए बढ़ा दिए हैं. इस संदर्भ में मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे. बढ़ी हुई कीमतें कल से लागू होंगीं. इसके तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सिलेंडर 500 रुपये से बढ़ कर 550 रुपये हो जाएगी. वहीं सामान्य घरेलू सिलेंडर 803 रुपये से 853 रुपये हो जाएंगे.
लखनऊ में फिलहाल 14.2 किलोग्राम का गैस फिलहाल 855.20 रुपये की मिल रही है. अब इसकी कीमतें बढ़ जाएंगे. दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होगी. 500 से यह 550 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी. यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर समीक्षा करेंगे.'
कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करनी है- मंत्री
मंत्री ने कहा 'हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं. इसलिए, आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के हिस्से पर हुए नुकसान के रूप में हुआ है.'
एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमने LPG के मामले में बहुत लंबा सफर तय किया है. एक समय था जब आपको LPG सिलेंडर के लिए खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था और अब आप बस एसएमएस कर सकते हैं या ऐप पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. मैं गर्व से कह सकता हूँ कि आज हमारे पास 100% एलपीजी प्रति घर कवरेज है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















