एक्सप्लोरर
वोटर लिस्ट से नाम नदारद, वजह पता चली तो रह गये हैरान
मतदाता सूची को लेकर तमाम तरह के विवाद सामने आ रहे हैं। किसी का नाम गायब तो किसी की हो चुकी है मौत।

रुड़की,एबीपी गंगा। चुनाव आयोग भले ही दावा करे कि वोटर लिस्ट के अपडेट को लेकर उन्होंने एक लंबा अभियान चलाया है। लेकिन असलियत कुछ और ही है। रुड़की विधानसभा में मतदाता सूची में कई खामियां देखने को मिली हैं। यहां किसी मतदाता के नाम के आगे मृत लिख दिया गया है। तो किसी का नाम ही सूची से नदारद है। इसे लेकर कई लोगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। मतदान को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह नजर आ रहा था। केंद्रों पर लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। लेकिन जैसे ही कुछ मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे तो हैरान रह गए। दरअसल, गीताजंलि विहार निवासी शिवम शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए उन्होंने दिसंबर माह में ही आवेदन कर दिया था। तब वे मतदान करने के पात्र हो चुके थे। लेकिन जब वो वोट डालने पहुंचे तो उन्हें वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं था। इस बारे में उन्होंने मतदान अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी एक नहीं सुनी। निराश होकर वह मतदान केंद्र से लौट गए और कहा कि वह इस बारे में निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करेंगे। ऐसा सिर्फ एक मामला नहीं है। बल्कि भगवानपुर के शाहपुर मतदान केंद्र पर भी वोट देनी पहुंची मेहराज को बताया गया कि उनका नाम मतदाता सूची से गायब है, जबकि वह पहले वोट देती आई हैं। इसके साथ ही शाहपुर निवासी तौफिक का भी नाम लिस्ट में नहीं था। अन्य मतदान केंद्रों पर भी कमोवेश यही स्थिति रही।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























