गोंडा: ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से साढ़े तीन लाख रुपए की लूट, नहीं मिला बदमाशों का सुराग
गोंडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहां मोहम्मदपुर के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से सोमवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।

गोंडा, एबीपी गंगा। कटरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कस्बे में सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश बदमाश साढ़े तीन लाख रुपए और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर व थाना अध्यक्ष मनोज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच पड़ताल की। एसपी ने थानाध्यक्ष को मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक प्रांजल सिंह सुबह कस्बा मोहम्मदपुर स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे। प्रांजल के मुताबिक वह अपनी मोटरसाइकिल पर बैग रखकर शटर का ताला खोलने लगे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश युवक पीछे से आए और बैग लूटकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















