Lok Sabha Election 2024: जयंत के NDA में शामिल होने की अटकलों पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, सपा नेता ने किया सबकुछ साफ
Swami Prasad Maurya on Jayant Chaudhary: यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी की राजनीति की धुरी चौधरी जयंत सिंह माने जा रहे हैं. उन्होंने जाट-मुस्लिम कॉम्बिनेशन को भी अच्छे से बना रखा है.

UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. सूत्रों के अनुसार रालोद मुखिया जयंत चौधरी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में जा सकते हैं. अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस मामले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "किसी को अगर झूठ बोलना है तो उसे बीजेपी से सीखना चाहिए. बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है. कैसे किसी को बदनाम किया जाता है. कैसे किसी के चरित्र को संदिग्ध बनाया जाता है, इस तिगड़म में बीजेपी बहुत आगे है. जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच समय-समय पर बात होती रहती है और सीटों के बंटवारे पर बात भी हुई है."
#WATCH लखनऊ: RLD प्रमुख जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने की चर्चा पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "किसी को अगर झूठ बोलना है तो उसे भाजपा से सीखना चाहिए। भाजपा झूठ बोलने में माहिर है... कैसे किसी को बदनाम किया जाता है... कैसे किसी के चरित्र को संदिग्ध बनाया… pic.twitter.com/AB9ceHUHV1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
बता दें कि इस समय राजनीति में चर्चा है कि जयंत और बीजेपी के गठबंधन की बात बन गई है और कुछ ही दिन में स्थित साफ हो जाएगी. हालांकि रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने इस मामले पर अभी कुछ नहीं बोला है, जयंत चौधरी की चुप्पी इन अटकलों को और हवा दे रही है. यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी की राजनीति की धुरी चौधरी जयंत सिंह माने जा रहे हैं. उन्होंने जाट-मुस्लिम कॉम्बिनेशन को भी अच्छे से बना रखा है.
वहीं इन चर्चाओं को लेकर रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव हैं और इसे लेकर तरह-तरह की बातें होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि जब तक कि ठोस निर्णय न हो जाए तो कुछ बोलना ठीक नहीं है. वहीं जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की अटकलों के बीच रालोद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"हमारे किसान भोले जरूर हैं पर मूर्ख नहीं. वे बहुत समझदार हैं और सशक्त हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















