Lok Sabha Elections 2024: मेनका-वरुण के गढ़ से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे अखिलेश, राहुल गांधी के साथ दिखेगी जोड़ी!
Lok Sabha Elections 2024: पीलीभीत में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. एक रणनीति के तहत, अखिलेश यादव इस सीट से प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं. इस सीट पर आज तक सपा नहीं जीती है.

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव के रण में कूदने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी तैयारी कर रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 अप्रैल को पश्चिमी यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. यूपी के पूर्व सीएम विपक्षी दल कांग्रेस के साथ मिलकर पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार शुरू करेंगे.
पीलीभीत में सपा की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी या प्रियंका गांधी समेत कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के शामिल होने की संभावना है, जिसमें दोनों पार्टियों के समर्थक एक साथ नजर आएंगे. यूपी में सीट-बंटवारे समझौते के अनुसार सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि तृणमूल कांग्रेस को एक सीट दी गई है.
पीलीभीत से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे अखिलेश यादव
पीलीभीत लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में आई है. इस सीट से सपा ने भगवत सरन गंगवार को टिकट दिया है. इस जनसभा के जरिए विपक्ष की एकजुटता का संदेश दिए जाने की कोशिश की जाएगी. पीलीभीत के बाद अखिलेश यादव का नगीना और बिजनौर भी जाएंगी जहां वो अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियों को संबोधित करेंगे.
सपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''इंडिया गठबंधन के हिस्से के तौर पर सपा-कांग्रेस की महारैली होगी." पीलीभीत में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. एक रणनीति के तहत, अखिलेश यादव इस सीट से प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं. ये इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि इस सीट पर तीन दशकों से गांधी परिवार का कब्जा रहा है. लेकिन, इस बार बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काट दिया है.
इस सीट पर समाजवादी पार्टी आज तक नहीं जीती है. सपा अध्यक्ष वरुण गांधी को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर भी जता चुके हैं. सपा ने यहां से भगवत सरन गंगवार पीलीभीत सीट पर सपा के उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है.
इससे पहले मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीलीभीत में एक रैली को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा था. देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव कैसे इन तमाम आरोपों का जवाब देते हैं.
Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव पर भड़के जयंत चौधरी, कहा- 'सिखा रहे थे 6 और 7 का गणित'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















