एक्सप्लोरर
EVM पर विपक्ष के हंगामे के बीच कल आएंगे नतीजे, काउंटडाउन शुरू

Background
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 23 मई को आने वाले हैं। हालांकि, चुनाव परिणाम आने के पहले विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम के गड़बड़ी का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। कांग्रेस समेत तमाम प्रमुख विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में छेड़छाड़ की जा रही है। इसके चलते सभी विपक्षी दलों ने अपने कार्यकर्ताओं से मतगणना केंद्रों के बाहर डटे रहने की अपील की है।
इस बीच बीजेपी व उसके सहयोगी दलों ने विपक्ष की ओर से ईवीएम को लेकर किए गए हंगामे को गैर-जरूरी बताया है।
18:23 PM (IST) • 22 May 2019
लोकसभा चुनाव की मतगणना कल 23 मई को होनी है इससे पहले सपा नेता और रामपुर से पार्टी प्रत्याशी आजम खान ने एक बार फिर ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। आजम ने कहा कि जब मशीन सील होती है तो उस पर पीठासीन अधिकारी के दस्तखत होते हैं लेकिन जब गिनती के लिए इन मशीनों को खोला जाता है तब वह पीठासीन अधिकारी उस वक्त मौजूद नहीं होता, जो यह पहचान सके कि यह दस्तखत उसके हैं या फर्जी हैं या उसकी जगह स्कैन करके किसी दूसरी मशीन पर यह दस्तखत लगा दिए गए हैं, इतनी अच्छी स्कैनिंग होती है कि ओरिजिनल ही नजर आता है। इस बात की क्या तस्दीक है, क्या प्रमाण है कि जब मशीनें खोली जाएंगी गिनती के लिए और वह पीठासीन अधिकारी मौजूद नहीं होगा ,जिसे पहचानना है कि यह मशीन उसी के दस्तखत वाली मशीन है या नहीं है तो आप यह कैसे भरोसा करेंगे, कि यह वही मशीन है जिस मशीन को सील किया गया था।
16:15 PM (IST) • 22 May 2019
स्ट्रांग रूम में रखे ई वी एम की सुरक्षा को लेकर आज बलिया में चुनाव आयोग के निर्देश पर मीडिया को उसकी सुरक्षा का निरीक्षण कराया गया ताकि उसकी पारदर्शिता बनी रहे। स्ट्रांग रूम की निगरानी में पैरा मिलिट्री के साथ ही सी सी टी वी कैमरा भी लगा हुआ है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि परिंदा भी पर नही मार सकता ।
Load More
Tags :
23 May Result Lok Sabha Election Result Abp Ganga Exit Poll UPA Lok Sabha Election 2019 Modi EVM NDA Rahul Gandhi Congressहिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Source: IOCL





















