अलीगढ़ नुमाइश में आकर्षण का केंद्र बना, LLB चायवाले की दुकान, जानिए इसके बारे में
Aligarh News: अलीगढ़ के राम नगर कॉलोनी में रहने वाले एक भाई-बहन की यह दुकान लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. भाई इस समय एलएलबी कर रहे हैं, जबकि बहन पहले ही एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुकी है.

Aligarh News: अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश हर साल हजारों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस मेले में खान-पान से लेकर वस्त्र, हस्तशिल्प और मनोरंजन की अनेक अनेक चीजें उपलब्ध होती हैं. मगर इस बार नुमाइश में एक खास चाय की दुकान ने सबका ध्यान खींच लिया है.यह कोई आम चाय की दुकान नहीं है, बल्कि इसे खास बनाती है इसकी अनूठी कहानी.
अलीगढ़ के राम नगर कॉलोनी में रहने वाले एक भाई-बहन की यह दुकान लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. भाई इस समय एलएलबी कर रहे हैं, जबकि बहन पहले ही एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुकी हैं. इन दोनों ने मिलकर इस चाय की दुकान को शुरू किया और अब यह दुकान अलीगढ़ नुमाइश का आकर्षण केंद्र बन चुकी है.
एलएलबी चायवाले की शुरुआत
भाई-बहन की इस जोड़ी ने यह दुकान खोलने का निर्णय एक बड़े सपने को लेकर किया था. उनका उद्देश्य केवल चाय बेचना नहीं था, बल्कि समाज में एक नया संदेश देना था कि, कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. आमतौर पर लोग यह मानते हैं कि जो व्यक्ति अच्छी पढ़ाई करता है, उसे बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी करनी चाहिए या फिर किसी उच्च पद पर कार्यरत होना चाहिए. मगर इन दोनों ने इस धारणा को तोड़ते हुए यह दिखाया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनना और समाज को प्रेरित करना भी है.
शुरुआत में जब उन्होंने यह दुकान लगाई, तो कुछ लोगों ने इसका मजाक भी उड़ाया. मगर धीरे-धीरे उनकी मेहनत और लगन रंग लाई. लोग उनकी दुकान पर चाय पीने आने लगे और चाय का स्वाद इतना लाजवाब था कि जल्द ही उनकी दुकान नुमाइश में मशहूर हो गई. नुमाइश में लगी इस चाय की दुकान में लोग चाय पीने आ रहे हैं.
क्या खास है एलएलबी चायवाले की दुकान में?
शानदार स्वाद दुकान की सबसे बड़ी खासियत है. ताजे मसालों और एक खास मिश्रण के साथ बनाई गई चाय लोगों को बेहद पसंद आ रही है. आमतौर पर चाय की दुकानें पारंपरिक तरीके से खोली जाती हैं, मगर इस दुकान को दो पढ़े-लिखे युवाओं ने खोला है, जो लोगों को यह सिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई भी काम छोटा नहीं होता. इस भाई-बहन की जोड़ी का सपना सिर्फ नुमाइश में दुकान लगाने तक सीमित नहीं है. वे इसे एक बड़े स्तर पर ले जाना चाहते हैं. अगर लोग इस दुकान को पसंद करते हैं, तो आने वाले समय में इसे "इंडिया लेवल" तक ले जाने की योजना है.
यह दुकान खासकर उन युवाओं को प्रेरित कर रही है, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सिर्फ नौकरी की तलाश में लगे रहते हैं. यह दिखाता है कि मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ कोई भी अपने दम पर कुछ नया कर सकता है. भारत में चाय केवल एक पेय नहीं, बल्कि एक भावना है. हर गली-मोहल्ले में चाय की दुकानें मिल जाएंगी, जहां लोग बैठकर गप्पे लगाते हैं, राजनीति और समाज पर चर्चा करते हैं, और जीवन के छोटे-बड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं. ऐसे में एलएलबी चायवाले ने चाय के साथ-साथ एक नया विचार भी परोसा है. "शिक्षा का मतलब सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता भी है.
कहां मौजूद है एलएलबी चाय की दुकान?
यह स्टॉल नुमाइश के हुल्लड़ बाजार में झूलों वालों के पास मौजूद है. जिसको एलएलबी के छात्र बहन और भाई के द्वारा लगाया गया है. जिनमें से एक को एलएलबी की डिग्री हासिल है और और 1 का एलएलबी अभी जारी है. इस प्रदर्शनी में लगी स्टॉल पर यह लोग 15 रुपए में कुल्लड़ की चाय बनाकर लोगों को बेच रहे हैं.
आजकल युवा वर्ग सरकारी या निजी नौकरियों के पीछे भागता है. लेकिन यह दुकान उन लोगों के लिए एक सीख है कि अगर किसी के पास हुनर और मेहनत करने का जज्बा है, तो वह खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकता है. नुमाइश में आने वाले लोग इस अनोखी दुकान को लेकर काफी उत्साहित हैं. हर कोई इस दुकान की चर्चा कर रहा है. कुछ ग्राहक इसे शिक्षा और व्यापार का अनूठा संगम मान रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि यह भाई-बहन की मेहनत और लगन का एक बेहतरीन उदाहरण है. "मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि पढ़े-लिखे युवा खुद का व्यवसाय करने की हिम्मत कर रहे हैं. चाय का स्वाद भी जबरदस्त है. अगर ये इसी तरह मेहनत करते रहे, तो आने वाले समय में इनकी चाय की दुकान देशभर में मशहूर हो सकती है."
LLB छात्र विजय कुमार
वार्ष्णेय कॉलेज अलीगढ़ से LLB के छात्र विजय कुमार ने बताया क्योंकि अलीगढ़ चाय का हब है और हम लोग एलएलबी कर रहे हैं इसलिए हमने LLB चाय वाले के नाम से एक चाय का स्टाल नुमाइश में लगाया है. हम तीनों लोग आपस में दोस्त और कजिन भाई बहन हैं, हमें ऐसा लग रहा है कि हम इसी चाय के बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे क्योंकि यहां पर लोग आ भी रहे हैं और हमारी पहचान भी बन रही है. हम लोगों की प्लानिंग है की नुमाइश के बाद हम लोग चाय की फ्रेंचाइजी डालकर बिजनेस को आगे बढ़ाएं.
तनिष्का ने बताया कि मैं अलीगढ़ के विवेकानंद कॉलेज से एलएलबी की शिक्षा प्राप्त कर चुकी हूं और पहले भी हम लोगों का होटल का कारोबार था वहीं से हमें हमने सोचा कि हम लोग चाय का भी बिजनेस करें इसलिए नुमाइश में चाय स्टॉल LLB चाय वाले के नाम से लगाई है. यहां पर हमें अच्छा लग रहा है क्योंकि बड़े-बड़े अधिकारी भी हमारे पास चाय पीने आते हैं और हम यही कहना चाहते हैं नौजवानों से के वह शिक्षा के बाद कोशिश करें कि अपना कारोबार शुरू करें सेल्फ डिपेंड बने.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में AAP के लिए इकरा हसन ने जिन सीटों पर किया प्रचार, वहां कैसा रहा चुनाव का हाल? यहां देखें रिपोर्ट कार्ड
Source: IOCL






















