चुनाव 2019: पांचवें चरण का मतदान खत्म, यूपी की 14 सीटों पर 57.33 फीसदी वोटिंग

Background
लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है। देश के सात राज्यों के साथ-साथ प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले गए। यूपी की जिन 14 सीटों पर वोट डाले गए उनमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक 57.33 फीसदी मतदान हुआ है।
इस चुनाव में कई वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रायबरेली से सोनिया गांधी, लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















