Watch: मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से फंस गए दो युवक, मुश्किल से बची जान, देखें वीडियो
उत्तराखंड के गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण दो युवक फंस गए जिन्हें बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा.

Uttarakhand News: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के अहम पड़ाव गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी (Mandakini River) का जलस्तर अचानक से बढ़ जाने से दो युवक नदी के दूसरे किनारे में फंस गए. दोनों युवक नदी का जल स्तर कम होने पर नदी को पार कर अपना सामान लेने के लिए गए थे, लेकिन वापस आते समय नदी का जल स्तर बढ़ गया और वे वहां फंस गए. सूचना मिलने एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और उन्हें सुरक्षित निकाला गया.
बारिश से बढ़ जाता है मंदाकिनी का जलस्तर
बता दें कि मंदाकिनी नदी का जलस्तर इन दिनों कम है, लेकिन बारिश और हिमालय के बर्फ के पिघलने के कारण जलस्तर बढ़ जाता है. यहां शनिवार को चोपता निवासी दो घोड़ा संचालक सिद्धार्थ राणा (20) वर्ष और सागर (26) मंदाकिनी नदी के दूसरे छोर पर अपना सामान लेने गए थे जिस समय युवक दूसरी ओर गए उस समय पानी का बहाव कम था, लेकिन जब वे वापस आने लगे तो मदांकिनी नदी का बहाव काफी तेज हो गया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर गौरीकुंड चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को नदी में न आने की हिदायत देकर तत्काल एसडीआरएफ से संपर्क साधा. सोनप्रयाग पोस्ट से एसडीआरएफ के निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और लाइफ बोट, लाइफ जैकेट और रस्सी के सहारे दोनों युवकों की जान बचाई गई. दोनों युवकों ने बताया कि पिछले दो महीने से उनका सामान पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा हुआ था. वे आज सुबह नदी में उतरकर दूसरी ओर गए थे. वापसी में जलस्तर बढ़ गया तो वहां फंस गए.
ये भी पढ़े -
Source: IOCL























