Kaushambi News: मासूम सचिन की डिप्टी सीएम ने सुनी फरियाद, पिता की खराब किडनी के इलाज के लिए सरकार से मिलेगी आर्थिक मदद
UP News: कौशांबी में दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम से 12 वर्षीय मासूम सचिन ने मिलकर अपने पिता की खराब किडनी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद अब उसे आर्थिक मदद दी जाएगी.

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में पिछले दिनों एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे डिप्टी सीएम से 12 वर्षीय मासूम सचिन ने मिलकर अपने पिता की खराब किडनी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी. यह खबर सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर भी वायरल हुई थी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रकरण को गंभीरता से लिया. उन्होंने कौशांबी डीएम सुजीत कुमार को फोन कर पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिए. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि सचिन के बीमार पिता की किडनी का इलाज नियमित करते रहें. इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतें. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जितना भी खर्च आए उसका स्टीमेट बनवाकर मुख्यमंत्री कार्यालय से सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी.
डिप्टी सीएम ने दिए ये निर्देश
सचिन सहित उसकी दो बहनों की पढ़ाई बाधित न हो, उनका दाखिला आश्रम पद्धति विद्यालय में कराया जाएगा. इसके लिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है. सचिन का पिता पिछले 2 वर्षों से बीमार है. झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज कराने के दौरान उसकी दोनों किडनी खराब हो गई थी. जिसकी वजह से ही परिवार अब मुफ़लिसी के कगार पर पहुंच गया है. मासूम सचिन पढाई छोड़ पकौड़े बेचने के काम लगा है. लेकिन डिप्टी सीएम की पहल से अब परिजनों को आशा की किरण दिखाई देने लगी.
सिराथू तहसील क्षेत्र के फतेहपुर बेला निवासी राम नरेश कुशवाहा (40) पेशे से खाना बनाने का कारीगर है. परिवार में पत्नी पुष्पा देवी और 3 बेटी 1 बेटा है. कोरोना काल के दौरान राम नरेश को टायफाइड (मियादी) बुखार हो गया.परिजनों ने राम नरेश को इलाज के लिए मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. परिजनों की मानें तो गलत इलाज के चलते राम नरेश की दोनों किडनी खराब हो गई. दूसरे अस्पताल में चेक कराया तो डॉक्टरों ने बताया कि उसकी दोनों किडनी खराब हो गई है. डॉक्टर के जरिए जानकारी होते ही राम नरेश का इलाज परिवार ने शुरू कराया. महंगे अस्पताल और दवाओं के खर्च से जमा पूंजी खत्म हो गई. उनका लाखों रुपए का उपजाऊ खेत, दो घर और 16 कीमती फलदार पेड़ बिक गए.लेकिन राम नरेश की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. घर वालों के पास अब इलाज के लिए रुपए नहीं बचे. पत्नी, बेटा सचिन और बेटियां राम नरेश के इलाज और पेट के निवाले के लिए एक छोटी सी दुकान चाय, पकौड़े और समोसा की खोल लिया.
सरकार से मिलेगी आर्थिक मदद
हालत यह हो गई थी कि परिजनों के सामने राम नरेश के इलाज का संकट खड़ा है. पिता को तिल-तिल कर मरता देख 12 वर्षीय बेटा सचिन खेलने, खाने की उम्र में नेताओं और अधिकारियों के चक्कर लगाकर पिता की जान बचाने की गुहार लगाने लगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 4 सितंबर को जब कौशांबी पहुंचे तो 12 वर्षीय मासूम सचिन ने उन्हें सयारा स्थित गेस्ट हाउस में प्रार्थना पत्र दिया. प्रार्थना पत्र के माध्यम से उसने पिता की खराब किडनी को ट्रांसप्लांट कराने के लिए मदद की गुहार मांगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डीएम सुजीत कुमार को फोन कर पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया.12 वर्षीय मासूम सचिन ने बताया कि उसके पिता की दोनों किडनी खराब है. इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है. इसीलिए वह डिप्टी सीएम से मिलकर प्रार्थना पत्र देने आया था.
डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि उनकी मदद जरूर होगी. घर का खर्च चलाने के लिए सचिन दुकान में बैठने लगा है. जिला अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि डिप्टी सीएम का फोन खुद मेरे पास आया है. बच्चे के बीमार पिता के इलाज के लिए स्वास्थ्य महकमे को निर्देशित कर दिया गया है. सप्ताह में 3 दिन जिला अस्पताल में डायलिसिस होती है.यदि जरूरत पड़ी तो किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया जाएगा. उसके लिए स्टीमेट बनाने के निर्देश भी को दिए गए हैं और बच्चों की पढ़ाई अधूरी ना रह जाए उन्हें आश्रम पद्धति विद्यालय में दाखिला दिया जाएगा. इसके लिए समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
UP News: ऑफर देकर चौतरफा घिरे अखिलेश यादव, अब चाचा शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना
केशव प्रसाद मौर्य का तंज- देश की राजनीति में मनोरंजन के दो चेहरे हैं, 4 चुनाव हारने के बाद...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















