Kasganj Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 बीजेपी की रत्नेश कश्यप की सपा के समर्थ से भिड़ंत
कासगंज में मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच है.

Kasganj Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 पश्चिमी यूपी की कासगंज सीट से इस बार भाजपा की रत्नेश कश्यप उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला सपा के समर्थ यादव से है. जिले के भाजपा प्रभारी मंत्री सुरेश पासी हैं. भाजपा उम्मीदवार रत्नेश कश्यप की बात करें, तो रत्नेश कश्यप वार्ड 12 से निर्दलीय जीते हैं. भाजपा में शामिल होकर प्रत्याशी बन गईं. कासगंज विकास मंच नाम से गठबंधन बनाया. ये सीट पिछली बार सपा के पास थी.
इस बार के सपा प्रत्याशी समर्थ यादव की बात करें तो समर्थ यादव वार्ड 18 से जीतकर आए हैं. समर्थ जीत से सिर्फ एक वोट दूर हैं. एक निर्दलीय सदस्य का समर्थन लगभग तय है. सीट का समीकरण कुछ इस तरह है.
कासगंज
कुल सदस्य- 23
जीत के लिए- 12
सपा-11
भाजपा-5
बसपा-4
निर्दलीय- 3
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























