करीना कपूर को मैरिज फंक्शन में जाने के लिये एयरपोर्ट पर होना पड़ा तैयार..ये थी वजह
बॉलीवुड की बेबो का एक सोशल मीडिया पर वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच सही बैलेंस बिठाने की कोशिश में लगी करीना हाल ही में अपने कजिन भाई अरमान जैन की रोका सेरिमनी में शरीक होने पहुचीं।

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं। प्रमोशन से समय निकालकर वो अपना समय अपने बेटे तैमूर और परिवार को देती हैं। वो हाल ही में बैंगलोर में एक स्टोर खोलने गई थी। इसी बीच उनके एयरपोर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो एयरपोर्ट पर बैठकर मेकअप करती नजर आ रही हैं।
अपने चचेरे भाई अरमान जैन की रोजा सेरेमनी की यात्रा के लिए समय बचाने के लिए, उन्होंने एयरपोर्ट पर बैठकर मेकअप करना शुरू कर दिया। वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट करीना पोज देते नजर आ रहे हैं। करीना अपने आप को लाल रंग की पोशाक में अपने हाथ में एक दर्पण के साथ देखती हैं। एक भाई की शादी की खुशी उसके चेहरे पर दिख रही है।
View this post on InstagramSaifeena, with Family at #armaankishaadi ️ . . . سيفينا والعائله في عرس ابن عمه كارينا️
अरमान जैन करीना के चचेरे भाई हैं। अरमान ने प्रेमिका अनीशा मल्होत्रा से शादी की है। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लेके हम दीवाना दिल' से किया। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी नहीं चली। करीना की फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ उनकी 'खुशखबरी' फिल्म जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। इसके अलावा, वह अगले साल इरफान खान और करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में 'इंग्लिश मीडियम' में दिखाई देंगी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















