कानपुर: महाशिवरात्रि पर बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, बारिश पड़ने और ठंड़ी हवाएं चलने की संभावना
UP News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कभी सर्दी तो कभी चिलचिलाती गर्मी से हर कोई हैरान है. हालांकि 25 जनवरी के बाद से मौसम में एक बार फिर से सर्दी बढ़ सकती है.

Kanpur Weather Report: मौसम अपने निर्धारित समय से पहले ही आंख मिचौली खेलने लगा है, जिस फरवरी में ठंडक होनी चाहिए थी उसी फरवरी में कभी चिलचिलाती गर्मी तो कभी ठंडक महसूस हो रही है. कई बार मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के संकेत दिए मौसम में बदलाव भी हुआ लेकिन अब एक बार फिर से कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने महाशिवरात्रि से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं और ठंडक का इशारा किया है.
26 फरवरी यानी कि महाशिवरात्रि के दिन से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मार्च के पहले सप्ताह तक मौसम ठंडक का होगा. ठंड का अहसास 26 फरवरी से 02 मार्च तक बताया जा रहा है. उत्तरी पाकिस्तान और उत्तरी ईरान से बन रहे विक्षोभ के चलते बर्फबारी, ठंडी हवाएं और बादल बनेंगे.
विक्षोभ के चलते भारी बारिश की संभावना
मौसम में बादल और बारिश की संभावना भी बन सकती है. इस दौरान जो नया विक्षोभ बनता है, वो 25 फरवरी से सक्रिय होगा और उसका असर 26 फरवरी से दिखाई देने लगेगा. इस विक्षोभ का असर मैदानी भागों तक दिखाई देगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के साथ पंजाब, हरियाणा क्षेत्र में बारिश की भरपूर संभावना है. हवा में ठंडक बनी रहेगी. कुछ कुछ देर धूप निकलने से ठंडक का एहसास कम हो सकता है. लेकिन रात का पारा अच्छा खासा ठंडा रहेगा.
वहीं मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील औंस ने बताया कि 26 से लेकर 02 मार्च तक मौसम में बड़ा बदलाव होगा. विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ठंडक के साथ बारिश की भी संभावना है. दिन और रात में ठंडक रहेगी. साथ ही बदरिया भी छाए रहेंगे. जो मौसम में ठंडक बढ़ाएंगी, इसके अलावा पहाड़ों की ओर से हो रही बर्फबारी से हवाएं भी ठंडी चलेंगी जो करीब 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगी, जिसके चलते से मौसम में ठंडक बढ़ती हुई महसूस होगी.
बदलते मौसम से बच्चें और बुजुर्ग रहे सतर्क
एक सप्ताह के लिए मौसम में होने वाले बदलाव से बच्चों और खासकर बुजुर्गों को सतर्क रहने के जरुरत है. अस्थमा के मरीज भी इस बदलाव से परेशान हो सकते हैं. बार बार हवा और बाहरी मौसम के संपर्क में आने से सर्दी जुकाम की संभावना भी बढ़ सकती है. मौसम का बदलाव बुजुर्गों की हड्डियों में दर्द पीड़ा कर सकती है. वहीं मौसम में बदलाव से फसलों में भी कुछ परिवर्तन होगा. पौधों की प्रकृति पर भी असर पड़ता है. क्योंकि पौधों की ग्रोथ रुकने लगती है.
यह भी पढ़ें- यूपी में बदलेगा मौसम, तीन दिन बारिश और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट, जानें- मौसम का हाल
Source: IOCL





















