पहलगाम आतंकी हमला: घुड़सवारी कर रहे शुभम को मारी गोली, बीवी से कहा- जाकर सरकार को बता देना
Pahalgam Terror Attack News: 22 अप्रैल को पहलगाम में शुभम अपनी पत्नी के साथ बैठकर मैगी खा रहे थे, तभी एक अजनबी व्यक्ति वहां पहुंचा.

Pahalgam Terror Attack News: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की जान चली गई. इस हमले ने न केवल उनके परिवार को गहरा आघात दिया है, बल्कि सरकार की आतंकवाद पर काबू पाने की नीतियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना को लेकर एबीपी न्यूज ने मृतक शुभम के परिवारजनों से बातचीत की.
शुभम अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ 17 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे. उनकी वापसी 23 अप्रैल को तय थी, लेकिन एक दिन पहले ही, 22 अप्रैल को, यह दर्दनाक हादसा हो गया. परिवार वहां शुभम के जीजा का जन्मदिन मनाने गया था. 18 अप्रैल को पूरे परिवार ने धूमधाम से जश्न मनाया और फिर सभी लोग अलग-अलग स्थानों पर घूमने निकल गए.
मैगी खा रहे थे और तभी...
22 अप्रैल को पहलगाम में शुभम अपनी पत्नी के साथ बैठकर मैगी खा रहे थे, तभी एक अजनबी व्यक्ति वहां पहुंचा. शुभम के पत्नी ने घर वालों को बताया कि उस व्यक्ति ने पहले शुभम का नाम पूछा और फिर उसे कलमा पढ़ने के लिए कहा. जब शुभम ने उसे वहां से जाने को कहा, तो उसने बंदूक निकालकर शुभम के सिर पर सटा दी और गोली मार दी. शुभम की पत्नी को उसने गोली नहीं मारी, बल्कि धमकी देते हुए कहा कि "जाकर अपनी सरकार को बता देना."
घटना के वक्त परिवार के पांच सदस्य घुड़सवारी कर ऊपर गए थे जबकि बाकी छह लोग नीचे मौजूद थे. इस भयावह घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार ने यह विश्वास दिलाया था कि कश्मीर घाटी में अब आतंकवाद नहीं है, इसलिए उन्होंने वहां जाने का फैसला किया. लेकिन इस तरह की घटनाएं लोगों के मन में भय पैदा करती हैं और विश्वास को तोड़ती हैं.
पहलगाम आतंकी हमले पर राजा भैया भड़के, कहा- कश्मीर जाकर जेहाद को बढ़ावा देते हैं हम
मनोज द्विवेदी ने सरकार से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की मांग की ताकि आम नागरिक बेखौफ होकर पर्यटन स्थलों पर जा सकें. उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, तो लोगों का भरोसा टूट जाएगा.
शुभम की मौत ने एक खुशहाल परिवार को शोक में डुबो दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























