Baba Sprouts Chaat: कानपुर वाले इस बाबा की चाट और मुस्कान, दोनों हैं कमाल, देखें वीडियो
एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाबा अपनी प्यारी मुस्कान के साथ स्प्राउट्स चाट बना रहे हैं. इस वीडियो को देखने वाले लोग चाट और बाबा की मुस्कान दोनों की तारीफ कर रहे हैं.

Baba Sprouts Chaat: शहर-शहर चाट के कॉर्नर आपके मिल जाएंगे और चाट खाने के शौकीन उस दुकान पर. लेकिन इस बार बिना चाट खाए ही लोग इसका आनंद ले रहे हैं. दरअसल एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाबा अपनी प्यारी मुस्कान के साथ स्प्राउट्स चाट बना रहे हैं. इस वीडियो को देखने वाले लोग चाट और बाबा की मुस्कान दोनों की तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को 'स्वाद' चैनल नाम के यू-ट्यूबर ने बनाया है और फिर इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है. वीडियो के मुताबिक गोपीलाल बाबा कानपुर के हैं और वहीं चाट बेचने का काम करते हैं. बाबा की चाट काफी मशहूर है. इसे बनाने लिए वह एक दोने में काला चना, अंकुरित चना, मूंग दाल, मेथी के बीज, उबली मटर, भूनी मूंगफली, हरी मिर्च और चटनी का इस्तेमाल करते हैं. लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
देखें वीडियो:-
">
वीडिया में दिख रहा है कि स्प्राउट्स चाट बनाते हुए बाबा पूरे समय कैमरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. इस वीडियो में कैप्शन दिया गया है 'काका जी बेस्ट चाट इन कानपुर'. ऐसे में अगर आप कानपुर में रहते हैं या वहां जाने का प्लान बना रहे हैं और चाट का मजा लेना चाहते हैं तो एक बार जरूर इस बाबा के चाट का आनंद ले सकते हैं. आपको यहां बताते चलें कि 'स्वाद' चैनल वहीं गौरव वासन चलाते हैं, जिन्होंने दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' वाले बाबा का वीडियो बनाया था, जिसके बाद कई विवाद भी हुए थे और देशभर में इसकी चर्चा भी हुई थी.
ये भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















