कानपुर के सीएमओ का अनोखा कदम! कुर्सी के लिए वास्तु का सहारा! डाला गेरुआ तौलिया
Kanpur News: हाल ही में पिछले कुछ समय से डॉ. नेमी और कानपुर के जिलाधिकारी (डीएम) जितेंद्र प्रताप सिंह के बीच तनातनी की खबरें सामने आ रही थीं जो शहर के साथ राज्य में भी चर्चा का विषय था.

UP News: कानपुर नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. हरिदत्त नेमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसा काम किया है जो पूरे प्रदेश में काफी चर्चा का विषय बन गया है. कानपुर नगर सीएमओ ने अपने कार्यालय में वास्तु शास्त्र के अनुसार एक ऐसा बदलाव किया है जिसकी चर्चा पूरे शहर में है. उन्होंने अपने कार्यालय में मुसीबत को टालने के लिए कुर्सी का स्थान बदलते हुए उस पर गेरुआ रंग का तौलिया बिछाया, जिसे वास्तु के हिसाब से सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जा रहा है.
माना जा रहा है कि डॉ. हरिदत्त नेमी ने हाल के विवादों और अपने खिलाफ लगे आरोपों और मुसीबतों को टालने के लिए वास्तु शास्त्र का सहारा लिया. हाल ही में पिछले कुछ समय से डॉ. नेमी और कानपुर के जिलाधिकारी (डीएम) जितेंद्र प्रताप सिंह के बीच तनातनी की खबरें सामने आ रही थीं जो शहर के साथ राज्य में भी चर्चा का विषय था.
वास्तु विशेषज्ञ की सलाह पर बदला कुर्सी का स्थान?
अब वास्तु विशेषज्ञ की सलाह पर सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी ने अपनी कुर्सी का स्थान बदला, ताकि कार्यालय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो. इसके अलावा उन्होंने कुर्सी पर गेरुआ तौलिया बिछाने का निर्णय भी लिया गया जिसे वास्तु में शुभ और ऊर्जावान माना जाता है.
डॉ. नेमी पर डीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
बता दें कि एक वायरल ऑडियो क्लिप में डॉ. नेमी पर डीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा, जिसे उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा बनाया हुआ बताया. इसके साथ ही डीएम ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए डॉ. नेमी को बैठक से बाहर करने और उनके खिलाफ शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. इन आरोपों में डॉक्टरों के उत्पीड़न, कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार और शासनादेशों की अवहेलना जैसे गंभीर आरोप शामिल थे. यह मुद्दा यूपी की सियासी गलियारों में काफी चर्चा में रहा.
Source: IOCL





















