झांसी: प्रमाण पत्र बनवाने गई दलित किशोरी के साथ स्कूल में किया गया गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में दो दो लोगों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया. किशोरी अपना आय जाति प्रमाण पत्र लेने स्कूल गई थी, इसी दौरान गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में थाना मऊरानीपुर के पठा गांव में दो लोगों ने एक दलित किशोरी के साथ मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता स्कूल में अध्यापक से जाति प्रमाण पत्र लेने गई थी. पीड़िता के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उसे आरोपियों से चंगुल से मुक्त कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो अरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.
परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार पीड़ित परिवार ने पुलिस और प्रशासन से न्याय गुहार लगाई है. किशोरी के साथ बुधवार शाम 4 बजे निजी स्कूल के मालिक और उसके सहयोगी अध्यापक ने सामूहिक बलात्कार किया. बुधवार से बृहस्पतिवार तक परिवार को थाने में ही रखा गया. एफआईआर दर्ज करने में भी देरी की गई जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
प्रमाण पत्र बनवाने स्कूल गई थी किशोरी झांसी में पठा गांव में रहने वाले एक दलित ग्रामीण ने बताया कि किशोरी आय जाति प्रमाण पत्र बनने के लिए प्राइवेट स्कूल के अध्यापक को कागज दिए थे. बुधवार को करीब 4 बजे किशोरी स्कूल में अपना आय जाति प्रमाण पत्र लेने गई थी. इसी दौरान आरोपी अध्यापक और स्कूल के मालिक ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. दोनों आरोपियों ने मारपीट कर जाति सूचक गालियां देते हुए किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.
दो आरोपी गिरफ्तार पूरे मामले को लेकर थाना मऊरानीपुर पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी नरेंद्र उफॅ सोनू निवासी ग्राम पठा और सक्षम सूरौठिया निवासी मऊरानीपुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
नोएडा: ऑनलाइन लूडो में लड़के से हुई 17 साल की लड़की की दोस्ती, पहुंची गुजरात, पुलिस ने ऐसे लगाया पता
हाथरस केस: CBI टीम ने अस्पताल से लिया मेडिकल रिकॉर्ड, पीड़िता के पिता और भाइयों से 6 घंटे की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















