Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में जम्मू कश्मीर पुलिस और STF का ऑपरेशन, नार्को आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़
Jammu Kashmir Narco Terror Module: जम्मू कश्मीर पुलिस ने टीम को उत्तराखंड रवाना किया. एसटीएफ ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन चला कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया.

Jammu Kashmir Police and Uttarakhand STF Joint Operation: उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह जम्मू कश्मीर में नार्को आतंकी मॉड्यूल के तस्करों को फर्जी दस्तावेज और फर्जी नंम्बर प्लेट उपलब्ध करवाता था. गुप्त सूचना पर एसटीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के दो सदस्य धर दबोचे गए. बता दें कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने रामबन जिले में मादक पदार्थ की बड़े खेप के साथ नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. 34 किलोग्राम मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रूपए आंकी गई थी.
जम्मू-कश्मीर में नार्को-टेरर मॉड्यूल के तार उत्तराखंड से जुड़े
नशीले पदार्थ की बरामदगी के बाद पंजाब निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया था. तस्करों के पंजाब स्थिति मकान से 5.30 करोड़ रुपए, एक रिवाल्वर, नंबर प्लेट सहित फर्जी दस्तावेज बरामद हुए. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि बरामद कोकीन सीमा पार से लाई जा रही थी. पकड़े गए तस्करों ने नाकों पर चेकिंग से बचने के लिए फर्जी कागजात और फर्जी नंबर प्लेटों का इस्तेमाल किया था. फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के तार उत्तराखंड से जुड़े थे.
एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर दो सदस्यों को पकड़ा
जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामले की जानकारी एसटीएफ को देने के साथ टीम को उत्तराखंड रवाना किया. एसटीएफ ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन चला कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को उधम सिंह नगर जिले से गिरफ्तार कर लिया. उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी प्रिंटिंग प्रेस की आड़ में फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करते थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है की. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने मोटी रकम की लालच में फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने की बात स्वीकार की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















