'सेना ने रचा नया इतिहास', भारत-पाकिस्तान तनाव पर सीएम धामी का बयान
UP News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की. सीएम धामी ने कहा भारत आतंकी गतिविधियों को बर्दास्त नहीं करेगा.

CM Dhami on Indian Army: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि हमारी बहादुर सेना ने अपने साहस, वीरता और रणनीति से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने जिस तरह से आतंकी ठिकानों को नष्ट कर जवाब दिया है, वह एक नया इतिहास रचने जैसा है.
सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मैं भारतीय सेना का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिसने अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हमारी सेना ने सीमा पार कार्रवाई कर आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब भारत किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा.
भारतीय सेना की रणनीति प्रभावशाली- सीएम धामी
धामी ने कहा कि जिस तरह से हमारी सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर दुश्मन के घर में घुसकर कार्रवाई की, वह हमारी सैन्य नीति और ताकत का परिचायक है. चार दिन के भीतर पाकिस्तान को युद्ध विराम की अपील करनी पड़ी, जो यह दर्शाता है कि भारतीय सेना की रणनीति कितनी प्रभावशाली रही.
मुख्यमंत्री ने इस निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत की सैन्य और कूटनीतिक ताकत में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. अब भारत न केवल आतंकी हमलों का जवाब देता है, बल्कि दुश्मन को सोचने पर मजबूर भी कर देता है.
हमें भारतीय सेना पर गर्व है- सीएम धामी
सीएम धामी ने यह भी कहा कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब नई नीति और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. हमारी सेना जिस तरह से लगातार सीमाओं की रक्षा कर रही है, उससे पूरे देश का मनोबल बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीयों को अपनी सेना पर गर्व है, जो हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तत्पर रहती है. सेना की यह कार्रवाई आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया और कहा कि उनका त्याग देश कभी नहीं भूलेगा.
यह भी पढ़ें- डिफेंस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत की बन रहा ताकत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















