सहारनपुर: सीएम योगी के दौरे का दिखा असर, अलर्ट में नजर आया प्रशासनिक अमला
कोरोना काल में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी सहारनपुर एस चिनप्पा ने मेडिकल स्टोर की चेकिंग की. लाधिकारी अखिलेश सिंह ने लोगों से भी अपील की है कि दवाई लेने के बाद वो पक्का बिल जरूर लें.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे के बाद मंगलवार को प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड़ पर नजर आया. जिले में दवाइयों, ऑक्सीमीटर आदि की कालाबजारी ओवर रेटिंग की शिकायतों के बाद आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी सहारनपुर एस चिनप्पा खुद मेडिकल स्टोर की चेकिंग के लिए निकल पड़े.
मेडिकल स्टोर को किया चेक
अधिकारियों ने जिले के कई मेडिकल स्टोर को बारीकी से चेक किया. कोई किसी दवाई के ज्यादा पैसे तो नहीं ले रहा है इसको लेकर पूछताछ भी की गई. मेडिकल स्टोर की बिल बुक को भी चेक किया. कुछ लोगों के बिल बुक भी वो अपने साथ ले गए, जिससे ये पता कर सकें कि मेडिकल स्टोर पर इतनी भीड़ होने के बाद भी बिल कम क्यों कट रहे हैं.
लोग पक्का बिल जरूर लें
जिलाधिकारी ने बताया कि दवाइयों की ओवेर रेटिंग और ऑक्सीमीटर जैसी वस्तुओं पर ज्यादा पैसे की वसूली की शिकायत के बाद आज मेडिकल स्टोरों की जांच की जा रही है. बिल बुक की भी जांच की गई है. सभी लोगों को दवाई और अन्य चीजों के बिल जरूर दिए जाएं इसके निर्देश दिए गए है. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने लोगों से भी अपील की है कि दवाई लेने के बाद वो पक्का बिल जरूर लें.
ये भी पढ़ें
योगी पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- नैतिकता है तो सीएम इस्तीफा दें, नहीं तो राज्यपाल करें बर्खास्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















