पीलीभीत: शहर काजी के घर चल रहा अवैध कत्लखाना, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
पीलीभीत में शहर काजी के घर से अवैध पशुओंं के काटे जाने की खबर के बाद पुलिस ने घर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने जानवरों के शव बरामद किये। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है

पीलीभीत, एबीपी गंगा। पीलीभीत में प्रमुख शहर काजी के मदरसे दरगाह हस्मतियां में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध पशुओं को काटते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि पुलिस को लगातार मदरसे में अवैध कत्लगाह चलाए जाने की सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलिस ने शहर काजी व पूर्व मंत्री के करीबी जरताब रजा के मदरसे पर छापेमारी कर मौके से अवैध पशु काटते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है ।
प्रमुख शहर मुफ्ती जरताब रजा का मशहूर हस्मतियां की दरगाह व मदरसा है, मदरसे में जहां इस्लामिक शिक्षा दी जाती है लेकिन यहां तो मदरसे में अवैध पशुओं को खुलेआम काटा जा रहा है। शहर मुफ्ती का मदरसा है, जिन पर लूट, हर्ष फायरिंग सहित धारा 420 के तहत कई मुदकमे भी दर्ज हैं, लेकिन पुलिस के संरक्षण में शहर के जाने माने मुफ्ती साहब मदरसे में खुलेआम अवैध पशुओं को कटवाकर उनकी तस्करी करते है। वहीं लगातार पुलिस को मदरसे में अवैध पशुओं के कटने की सूचना के बाद मौके से काटे गए अवैध पशुओं सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
लेकिन पुलिस ने मदरसा संचालक के खिलाफ मामले में कोई कार्रवाई ना करते हुए शहर काजी को क्लीन चिट दे दी है। आखिर ये बड़ा सवाल है कि किस तरह से योगी सरकार में मदरसों में खुलेआम पुलिस की नाक के नीचे अवैध पशुओं को काट कर तस्करी का काम चल रहा है ।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों ने बताया कि उन्हें शहर काजी जरताब रजा ने अवैध पशुओं को 300 रुपए की मजदूरी पर बुलाकर कटवाए हैं। आखिरकार शहर काजी के मदरसे में ना जाने कब से पुलिस की नाक के नीचे अवैध पशुओं को काटने का कारोबार चल रहा था जिसकी चर्चा के बाद आज पुलिस संरक्षण में व्यापक काजी के मदरसे में बड़ी कार्रवाई कर पशु बरामद कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
सीओ सिटी धर्म सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस को लगातार इसे बारे में सूचना मिल रही थी मौके पर पुलिस ने छापेमारी की तो जानवरों के शव बरामद किए हैं, जिसके संबंध में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















