Election Commission News: घर बैठे बनेगा वोटर आईडी कार्ड, मतदाताओं को नहीं होना पड़ेगा परेशान, बस करना होगा ये काम
UP News: उत्तर प्रदेश में 18,85,446 मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया है. मगर अब कई मतदाता कई मतदाता हैं जो नाम नहीं जुड़वा पाए हैं. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार को हो गया है. एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के मतदाताओं के लिए चलाए गए अभियान में 18 लाख 85 हजार 446 मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाया है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे मतदाता हैं जो किसी कारण वश वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं जुड़वा पाए हैं, ऐसे मतदाताओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आज हम आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने की ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.
मतदातासूची के अनुसार, प्रदेश अब कुल मतदाताओं की संख्या 15,35,37,430 हो गई है. इस साल 18,85,446 मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया है, जबकि 8 लाख 61 हजार 147 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. इस प्रकार मतदाता सूची में 10 लाख 24 हजार 299 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं. अब प्रदेश में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8,18,38,679, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7,16,92, 507 हो गई है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 6244 है. खास बात यह है कि 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के 16. 23 लाख मतदाता है, जबकि 12.83 लाख दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में 29 अक्टूबर से यह अभियान शुरू हुआ था. उपचुनाव वाली नौ विधानसभा क्षेत्रों में यह अभियान 27 नवंबर से शुरू हुआ था. प्रदेश में कुल 1,62,462 मतदेय स्थल हैं. मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के समय प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 15,25,13,131 थी, जो अब बढ़कर 15,35,37,430 हो गई है. पहले मतदाता सूची में प्रति 1000 पुरुषों पर 874 महिलाएं थीं, अब 2025 में जिनकी संख्या अब बढ़कर 876 हो गई है. 18-19 वर्ष की आयु के कुल 4.84 लाख नाम जोड़े गए हैं. यह कुल जोड़े गए नामों का 25.68 प्रतिशत है.
निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, मतदाता सूची में अब 18-19 वर्ष की आयु के कुल मतदाताओं की संख्या 16.23 लाख है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची एक सप्ताह तक प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी यह उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची एक सप्ताह तक प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी यह उपलब्ध रहेगी.
मतदाता घर बैठे जुड़वा सकते हैं वोटर लिस्ट में नाम
इस मतदाता में सूची में नाम जुड़वाने से मतदाता रह गए हैं या किसी कारण वश अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वा पाए हैं. ऐसे मतदाताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. मतदाता कुछ स्टेप्स को फॉलो करके मतदाता सूची में अपना जुड़वा सकते हैं. मतदाता ऑनलाइन और ऑफलाइन मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. वोटर्स निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https:// voterportal.eci.gov.in), (https://voters.eci.gov.in) या वोटर हेल्पलाइन एप से अपना नाम जुड़वा सकते है. इसके अलावा एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर को अर्ह होने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म-6 भर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: संभल मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई, मस्जिद कमेटी की ये है मांग

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL