20 साल छोटीं हैं Sanjay Dutt की पत्नी उनसे- बॉलीवुड की इन 5 जोड़ियों में भी है इन्हीं की तरह उम्र का बहुत ज्यादा फासला
जब किसी से प्यार हो जाता है तब उम्र का बंधन किसी को अलग नहीं कर सकता। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने से उम्र में काफी छोटे पार्टनर के साथ शादी की

Bollywood में अपनी पंसद से शादी करना बेहद आम बात हैं। वहीं कहते हैं ना जब किसी से प्यार हो जाता है तो ना तो किसी की उम्र दिखाई देती है और ना ही काम। आज हमारे बीच बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने प्यार के खातिर अपने से उम्र में काफी छोटे पार्टनर्स के साथ शादी की।




अब बात करते हैं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) की जोड़ी की। आज दोनों का नाम एक आइडल कपल के तौर पर लिया जाता है। दोनों की उम्र में 10 साल का फासला है। सैफ ने करीना से पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी जिनसे तलाक के बाद उन्होंने करीना से शादी की। इतना ही नहीं सैफ की पहली शादी में करीना ने उन्हें अकंल कहकर बधाई दी थी।

यह भी पढ़ेंः
Gulzar की कविताओं में नजर आता है उनके मन में बसा बंटवारे का दर्द ऐसा क्या कह दिया था Sadhana से Raj Kapoor ने कि पहली ही फिल्म से करने लगीं थीं नफरत, बीच में ही शूटिंग छोड़ चली गई थीं घरटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















