बीजेपी नेताओं को नहीं पसंद आया रालोद की तारीफ वाला गाना! मेले में 'RLD आई रे' गाने पर हुआ हंगामा
UP News: श्री दाऊजी महाराज के मंच पर पंजाबी दरबार कार्यक्रम में बीजेपी सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय तथा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी भी मौजूद थे.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में इन दिनों श्री दाऊजी महाराज मेला चल रहा है और इस मेले में रविवार (15 सितंबर) की रात हंगामा हो गया. यह हंगामा राष्ट्रीय लोकदल से संबंधित एक गाने को लेकर हुआ. हाथरस के मेले में श्री दाऊजी महाराज के मंच पर पंजाबी दरबार कार्यक्रम में एक गायक द्वारा आरएलडी का प्रसंशा गीत गाए जाने पर हंगामा हुआ. यह हंगामा देखकर आयोजकों ने गाना रुकवा दिया और गायक को मंच से उतार दिया.
बता दें कि मेले के कार्यक्रम में रात के समय गायक एंडी जाट ने माइक थामा और अपना पहला गाना RLD आई रे गाना शुरू कर दिया. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय तथा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी भी मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में यह गाना सुनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता मंच की तरफ भी बढ़ने लगे, तभी स्थिति को संभाल लिया गया. फिर उस सिंगर को गाना गाने नहीं दिया गया, इसके बाद ही मामला शांत हुआ.
इस मामले को लेकर रालोद प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल के नाम पर ही वोट मिलता है और भारतीय जनता पार्टी भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल का बहुत सम्मान करती है. बीजेपी के सारे नेताओं ने चुनाव के समय भी आरएलडी आई रे गाने का प्रयोग किया था. कोई भी घटना अगर धर्मिक जगह पर हुई है तो उसका कोई अलग कारण हो सकता है लेकिन लोग उस राजनीतिक रंग देने का काम करते हैं.
क्या है RLD आई रे गाना
बता दें कि हरियाणवी सिंगर एंडी जाट द्वारा गाया गया RLD आई रे गाना 2021 में रिलीज हुआ था और इस गाने को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में काफी पसंद किया था. साल 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान रालोद समर्थक इस गाने के जरिए ही प्रचार में जुटे हुए थे और आज भी रालोद के मंच से अक्सर यह गाना सुना जाता है.
'दिव्यांग हैं...कुछ बोलूंगा विवाद हो जाएगा', रामभद्राचार्य को लेकर बोले अखिलेश यादव
Source: IOCL
























