Hapur News: हापुड़ में प्राइमरी स्कूल की छत का लेंटर गिरा, 4 छात्र हुए घायल, जांच के लिए टीम गठित
UP News: हापुड़ गांव भमेड़ा में एक प्राथमिक विद्यालय की छत के लेंटर का मलबा अचानक भरभरा कर गिर गया, घटना में 4 छात्र घायल हुए हैं. घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी हैं.

उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भमेड़ा में एक प्राथमिक विद्यालय की छत के लेंटर का मलबा अचानक भरभरा कर गिर गया, घटना के वक्त क्लासरूम कई बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. वहीं विद्यालय की कक्षा के छत का मलबा गिरते ही स्कूल में अफ़रा तफरी मच गई.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि चार बच्चों के गंभीर चोटे आई हैं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के अफसर प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए और उन्होंने स्कूल का मौका मुआयना किया.
पुलिस ने घायल बच्चों को भिजवाया अस्पताल
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ में प्राथमिक विद्यालय भमेडा में स्कूली छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान स्कूली छत का लेंटर का मलबा भरभरा कर गिर गया. जिससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोग राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंचे. उधर, घटना की सूचना मिलती ही थाना बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लेंटर का मलबा हटाकर घायल हुए बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना की जांच के लिए टीम गठित
बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार बच्चों के गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद जिले के आला अधिकारी प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गए और उन्होंने यहां मौका मुआयना किया. आपको बता दें कि स्कूल की छत काफी समय से जर्जर थी, लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई किसी तरह की सुनवाई नहीं की गई. फिलहाल इस हादसे की जांच के लिए जांच टीम का गठन कर दिया गया है. जांच के बाद जो भी इस मामले में जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में कौन बनेगा बीजेपी अध्यक्ष? ब्राह्मण से दलित तक... हाईकमान को भेजी गई 6 नामों की लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















