हापुड़: हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, दर्दनाक हादसे में अधिवक्ता की मौके पर मौत
Hapur News: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली-लखनऊ हाईवे NH-9 पर शिवा ढ़ाबे के पास हाईवे किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था. तभी उसमें अचानक तेज रफ्तार वैगनआर कार जा घुसी.

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दिल्ली-लखनऊ हाईवे NH-9 पर एक अधिवक्ता की तेज रफ्तार वैगनआर कार हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ गई. हादसे में कार सवार अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि अधिवक्ता की कार खड़े ट्रक में जोरदार तरीके से जा घुसी. फिलहाल, पुलिस ने मृतक अधिवक्ता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पिलखुवा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली-लखनऊ हाईवे NH-9 पर शिवा ढ़ाबे के पास हाईवे किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था. तभी उसमें अचानक तेज रफ्तार वैगनआर कार जा घुसी. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसमें सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पिलखुवा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक कार सवार की शिनाख्त अधिवक्ता नरेश तौमर निवासी निजामपुर, हापुड़ के रूप में की.
नींद की झपकी आ जाने की वजह हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि अधिवक्ता अपनी कार से बुधवार की सुबह गाजियाबाद से हापुड़ की ओर जा रहे थे. तभी अचानक नींद की झपकी आ जाने की वजह से उनकी कार खड़े ट्रक में घुस गई. फिलहाल, पुलिस ने मृतक अधिवक्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, अधिवक्ता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मिर्जापुर के 350 गांवों में पानी का कहर, जानवरों और बच्चों को बचाने में जुटे ग्रामीण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















