महिला ने जिम ट्रेनर पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद की एक महिला ने अपने जिम ट्रेनर पर रेप का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद, एबीपी गंगा। साहिबाबाद इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने जिम ट्रेनर पर ब्लैकमेल कर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक वो घर के पास ही एक जिम में जाती थी, वहां जिम ट्रेनर योगेश ने उसके साथ पहले नजदीकी बढ़ाई और फिर उसके साथ बात करने लगा।
महिला के मुताबिक उसकी बिना जानकारी के योगेश ने जिम के चेंजिंग रूम से उसकी तस्वीरें ले लीं। महिला के मुताबिक उसके बाद योगेश ने उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। योगेश ने महिला को समझौते के लिए अपने घर बुलाया जहां महिला का आरोप है कि योगेश ने उसको कुछ नशीला पेय पिलाकर उसके साथ रेप किया।

महिला ने इसकी जानकरी रविवार शाम पुलिस को दी उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी जिम ट्रेनर योगेश को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























