एक्सप्लोरर

Gorakhpur: सीएम योगी बोले- जगाना होगा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का भाव, देश के महाशक्ति बनने को लेकर किया बड़ा दावा

UP News: सीएम योगी महंत दिग्विजयनाथ की 53वीं और महंत अवेद्यनाथ की 8वीं पुण्यतिथि पर आयोजित 'आजादी का अमृत महोत्सव: संकल्पना से सिद्धि तक' विषयक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं. हमें खुद को आत्मनिर्भर बनाना होगा. हम विदेशी वस्तुओं पर निर्भर न रहें. खुद को आत्मनिर्भर बनाकर हम विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि जब हम आजादी का 100 वर्ष मना रहे होंगे, तो भावी पीढ़ी गर्व कर सकेगी, हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों ने कितने प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि 100 साल में भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आकर विश्व की महाशक्ति बन जाएगा. हमें ऐसा प्रयास करना होगा.

भारत संकल्पों को सिद्धि में बदल रहा-सीएम 
सीएम योगी गुरुवार को युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 53वीं और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 8वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में आयोजित साप्ताहिक समारोह के अंतर्गत 'आजादी का अमृत महोत्सव: संकल्पना से सिद्धि तक' विषयक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस ब्रिटेन ने भारत पर 200 वर्षों तक शासन किया, वह देश अपनी आजादी के 75 सालों में उसी ब्रिटेन को पछाड़कर आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. यह इस बात का जीवंत उदाहरण है कि आज का नया भारत अपने संकल्पों को सिद्धि में बदल रहा है. यह भारत के वर्तमान यशस्वी नेतृत्व की सफलता का भी उदाहरण है.

Bareilly News: खुले आसमान के नीचे रोते रहे मासूम बच्चे और महिलाएं, 56 घरों पर चला BDA का बुलडोजर

भारत ने कभी पराजय स्वीकार नहीं किया-सीएम
सीएम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में पहली बार लगा कि स्वाधीनता दिवस का पर्व सिर्फ सरकारी आयोजन नहीं है बल्कि इसमें जन-जन की भागीदारी है. सभी भारतवासियों ने हर घर तिरंगा फहराया. इसमें सम्पूर्ण देश की सहभागिता रही.  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश को आजादी अचानक नहीं मिली. इसके लिए अहर्निश प्रयास करना पड़ा, अनगिनत बलिदान देने पड़े. भारत उन चंद देशों में से एक है जिसने कभी पराजय को स्वीकार नहीं किया बल्कि निरंतर लड़ता रहा. पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह जैसे महापुरुष लगातार देश के सम्मान और स्वाभिमान के लिए लड़ते रहे. उस दौर में देश एकजुट होकर लड़ा होता तो मुगलों के छक्के उसी कालखंड में छुड़ा दिए गए होते और उसके बाद पराधीनता नहीं मिलती.

किया इन क्रांतिकारियों का जिक्र 
सीएम योगी ने कहा कि 1857 के प्रथम स्वातंत्र्य समर में देश एकजुट होकर लड़ा था. बैरकपुर में मंगल पांडेय, गोरखपुर में बंधु सिंह, मेरठ में धनसिंह कोतवाल, झांसी में रानी लक्ष्मीबाई, बिठूर में तात्या टोपे ने आजादी की लड़ाई की मशाल जलाई. देश का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं था जहां लोगों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुंकार न भरी हो. पहली बार लगा था कि भारत दासता से मुक्त हो जाएगा. तभी से क्रांति की ज्वाला बुझने नहीं पाई. 1922 में ऐतिहासिक चौरीचौरा जनाक्रोश हुआ, लखनऊ में काकोरी की घटना में कई क्रांतिकारियों को फांसी दी गई. अनगिनत बलिदान से अंततः 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हो गया.

पीएम के पंच प्रण से जुड़ने का आह्वान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वाधीनता दिवस पर बताए गए पंच प्रणों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि हम लक्षित संकल्पों से जुड़कर अपने अपने क्षेत्र के दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें तो दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती.  उन्होंने कहा कि चाहे वह छात्र हो, शिक्षक, किसान, उद्यमी, व्यापारी या समाज का कोई भी तबका, सबके मन मे 'देश प्रथम' का भाव होना चाहिए. हमें अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए आत्मनिर्भर भारत के लिए कार्य करना होगा. पंचायतों और निकायों को हरेक कार्य के लिए सरकार पर निर्भर रहने की बजाय राजस्व के स्रोतों को बढ़ाना होगा. पीएम मोदी का पंच प्रण किसी व्यक्ति, मजहब, धर्म या क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि देश की 135 करोड़ जनता के लिए मिलकर काम करने का मंत्र हैं.

जगाना होगा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का भाव-सीएम
सीएम योगी ने कहा कि देश की आजादी के बाद दुनिया को लगा था कि भारत लंबा नहीं चल पाएगा. इन 75 वर्षों में अलग-अलग बोली, भाषा, खानपान के बावजूद कश्मीर से कन्याकुमारी तक और द्वारिका से बंगाल तक पूरे देश में एक समान राष्ट्रीय भाव भंगिमा दिखती है. हमें और आगे बढ़ने के लिए 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का भाव जगाना होगा और इसकी शुरुआत स्वयं से करनी होगी. यदि हमें भारत को विकसित बनाना है तो आत्मनिर्भरता के लक्ष्य पर आगे बढ़ना होगा. ऐसा करके ही हम आजादी के शताब्दी महोत्सव में यह कहने की स्थिति में होंगे कि हमारा देश विकसित और दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बन चुका है.

विकास में होनी चाहिए सभी की भूमिका-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इतिहास को विस्मृत कर उज्जवल भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते. विकास केवल बोल देने से नहीं होगा बल्कि इसमें सबकी भूमिका होनी चाहिए. इतिहास, ज्ञान, विज्ञान के समन्वय से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि जिन महापुरुषों ने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और गुमनाम रह गए, उन्हें ढूंढना और उनके जरिए वर्तमान और भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने का दायित्व शिक्षण संस्थाओं को उठाना होगा. इसी क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संकल्पों से जुड़कर शिक्षण संस्थान खुद को आदर्श केंद्र बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाएं पाठ्यक्रमों के साथ सरकार की योजनाओं की गहरी जानकारी रखें ताकि अध्ययन के बाद छात्र को कहीं भटकना न पड़े. योजनाओं की जानकारी से छात्र अध्ययन के साथ ही अपने आगामी लक्ष्य को तय कर सकेगा और लक्षित संकल्प से ही सिद्धि प्राप्त होगी.

गोरक्षपीठ ने हमेशा निभाई अग्रणी भूमिका-सीएम
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महंतद्वय आजीवन राष्ट्र निर्माण की संकल्पना से जुड़े रहे. महंतद्वय के नेतृत्व में गोरक्षपीठ के एक-एक कार्य समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे. श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन, छुआछूत उन्मूलन, गोरक्षा से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गोरक्षपीठ ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है. आचार्यद्वय ने सदैव राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन किया.

Saharanpur News: हाथ जोड़कर एसएसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला-साहब अब सुधरना चाहता हूं लेकिन...

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Amit Shah on PM Modi: 2029 में कौन होगा बीजेपी से प्रधानमंत्री पद का दावेदार? गृहमंत्री अमित शाह ने बता दिया साफ-साफ
2029 में कौन होगा बीजेपी से प्रधानमंत्री पद का दावेदार? अमित शाह ने बता दिया साफ-साफ
VIDEO: तेज प्रताप यादव को आया गुस्सा, मंच पर RJD कार्यकर्ता को दिया धक्का, सभी हो गए हैरान
तेज प्रताप को आया गुस्सा, मंच पर RJD कार्यकर्ता को दिया धक्का, सभी हैरान
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 3 बजे तक सबसे ज्यादा बंगाल तो सबसे कम मतदान कश्मीर में
3 बजे तक सबसे ज्यादा बंगाल तो सबसे कम मतदान कश्मीर में
'हीरामंडी' के लिए शर्मिन सहगल ने दिया 16 बार ऑडीशन, नेटिजन्स बोले- 'फिर भी एक्टिंग नहीं आई'
'हीरामंडी' के लिए शर्मिन सहगल ने दिया 16 बार ऑडीशन, नेटिजन्स बोले- 'फिर भी एक्टिंग नहीं आई'
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Bihar Politics: समस्तीपुर की दिलचस्प लड़ाई चुनाव में आमने-सामने नीतीश के मंत्रियों के बच्चे!छत्रपति संभाजीनगर की समस्या को कैसे सुलझाएंगे..केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने बताया | Election 2024PM Modi's roadshow in Varanasi: आज वाराणसी में प्रधानमंत्री का मेगा शो | Loksabha Election 2024Asaduddin Owaisi पर भड़के BJP नेता दयाशंकर सिंह, सुनिए क्या बोल गए | Elections 2024

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Amit Shah on PM Modi: 2029 में कौन होगा बीजेपी से प्रधानमंत्री पद का दावेदार? गृहमंत्री अमित शाह ने बता दिया साफ-साफ
2029 में कौन होगा बीजेपी से प्रधानमंत्री पद का दावेदार? अमित शाह ने बता दिया साफ-साफ
VIDEO: तेज प्रताप यादव को आया गुस्सा, मंच पर RJD कार्यकर्ता को दिया धक्का, सभी हो गए हैरान
तेज प्रताप को आया गुस्सा, मंच पर RJD कार्यकर्ता को दिया धक्का, सभी हैरान
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 3 बजे तक सबसे ज्यादा बंगाल तो सबसे कम मतदान कश्मीर में
3 बजे तक सबसे ज्यादा बंगाल तो सबसे कम मतदान कश्मीर में
'हीरामंडी' के लिए शर्मिन सहगल ने दिया 16 बार ऑडीशन, नेटिजन्स बोले- 'फिर भी एक्टिंग नहीं आई'
'हीरामंडी' के लिए शर्मिन सहगल ने दिया 16 बार ऑडीशन, नेटिजन्स बोले- 'फिर भी एक्टिंग नहीं आई'
Kidney Transplant: क्या ट्रांसप्लांट के वक्त पूरी तरह हटा देते हैं खराब किडनी, ट्रीटमेंट में कितने रुपये होते हैं खर्च? जानें पूरा प्रोसेस
क्या ट्रांसप्लांट के वक्त पूरी तरह हटा देते हैं खराब किडनी, ट्रीटमेंट में कितने रुपये होते हैं खर्च? जानें पूरा प्रोसेस
एआईएमआईएम का हैदराबाद में पीएम मोदी ने नहीं किया समर्थन, एडिटेड है वायरल वीडियो
एआईएमआईएम का हैदराबाद में पीएम मोदी ने नहीं किया समर्थन, एडिटेड है वायरल वीडियो
Lok Sabha Elections: केजरीवाल की गारंटियों पर अमित शाह का तंज, बोले- '22 सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP'
केजरीवाल की गारंटियों पर अमित शाह का तंज, बोले- '22 सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP'
Royal Enfield Guerrilla: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जल्द हो सकती है लॉन्च 
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जल्द हो सकती है लॉन्च 
Embed widget