नोएडा में बेखौफ बदमाश, कंपनी एजेंट से लूटे 35 हजार रुपये.. गोली भी मारी
दोपहर 12 बजे बदमाशों ने गन प्वाइंट पर एक मोबाइल कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली भी मार दी।

नोएडा, एबीपी गंगा। देश की राजधानी दिल्ली सटे नोएडा में बदमाशों दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर 80 का है। यहां दोपहर 12 बजे बदमाशों ने गन प्वाइंट पर एक मोबाइल कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली भी मार दी।
बदमाशों ने एजेंट से 35 हजार रुपये और 15 मोबाइल फोन लूट लिए। बदमाशों ने उसे गोली मारकर घायल भी कर दिया। गनीमत रही कि गोली उसकी जांघ पर लगी। घायल को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़ित ने इसकी शिकायत सेक्टर 49 के थाने में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, घायल विमल सिंह सोरखा गांव के रहने वाले हैं। विमल मंगलवार को नंगला चरणदास फेज-2 स्थित मोबाइल की दुकानों से कलेक्शन करने जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार 2 बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। विमल जब सेक्टर 80 के डी ब्लॉक पहुंचे तभी बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट करने लगे। विमल ने लूटपाट का विरोध किया और बदमाशों से भिड़ गए। खुद को घिरता देख एक बदमाश ने विमल को गोली मार दी। जिसके बाद बदमाश विमल का बैग छीनकर फरार हो गए। विमल ने बताया कि बैग में 35 हजार रुपये और 15 कीमती मोबाइल रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















