Ghazipur: छह महीने में ही फोरलेन सड़क में हुआ गड्ढा, 20 फुट नीचे की रेल लाइन आने लगी नजर
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में फोरलोन सड़क छह महीने में ही बदहाली की स्थिति में पहुंच गई है. सड़क पर बन आए गड्ढे के कारण उसका सरिया नजर आने लगा.

UP News: जनपद गाजीपुर (Ghazipur) में वाराणसी (Varanasi) से होते हुए गोरखपुर (Gorakhpur) तक जाने वाली फोरलेन सड़क का निर्माण किया गया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि सड़क निर्माण करने वाली कंपनी और उसके अधिकारियों ने मानक को ताक पर रखकर सड़क बनाया है. उनके काम की पोल उस वक्त खुल गई जब फोरलेन सड़क एक पुलिया के पास टूट गई. यह इस तरह से टूटी है कि उससे सरिया और 20 फीट नीचे की रेलवे लाइन भी नजर आने लगी है.
भारी वाहन के गुजरते हुए सड़क की निकली जान
गाजीपुर में औड़िहार और सैदपुर के बीच रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर छह महीने पहले ही पुलिया बनाई गई है. यहां रविवार देर रात भारी वाहन गुजरने से अचानक से ही सड़क टूट गई. माना जा रहा है कि अगर गाड़ियों का काफिला लंबा रहता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. जब इस सड़क के गड्ढे पर आम लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी. स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सड़क का मुआयना किया. इसकी जानकारी तत्काल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को भी दी गई है. उस टूटे हुए सड़क की लेन को सुरक्षा की दृष्टि से घेर दिया गया है.
जिलाधिकारी ने भी मानी लापरवाही
इसी मामले पर जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह से जब आज बात की गई उन्होंने कहा कि यह पिछले साल यानी करीब 6 से 8 महीना पहले बनाई गई है. इतनी जल्दी सड़क का टूटना कहीं ना कहीं लापरवाही और मानक की अनदेखी की ओर इशारा करता है. ऐसे में पहली प्राथमिकता इसका मरम्मत कराकर सड़क को चालू करना है. साथ ही दोषियों का भी पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
CM योगी के निर्देश- जलभराव न होने पाए, लोगों को परेशानी हुई तो अधिकारियों की जवाबदेही होगी तय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















