Google Map ने फिर दिया गच्चा, गाजीपुर में रेलवे फाटक से टकराया पिकअप वाहन
UP News: गाजीपुर में गूगल मैप के भरोसे चल रहा पिकअप चालक सड़क हादसे का शिकार हो गया. तेज रफ्तार बंद पड़े रेलवे फाटक से टकरा गई है. हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आई है.

अंजान रास्तों पर सफर करने के लिए लोग अक्सर गूगल मैप (Google Map) का सहारा लेते हैं. वहीं कई बार गूगल मैप में गलती की वजह से बड़े हादसे भी हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर गूगल मैप लोकेशन की गड़बड़ी की वजह से सुबह-सुबह हादसा हो गया. इस हादसे में चालक सहित दो लोग घायल हो गए हैं, वहीं गाड़ी पर लोड करीब 1 लाख रुपये की सब्जी का नुकसान हुआ है. मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक बंद हो चुके रेलवे फाटक का है.
दरअसल, अयोध्या के गोंडा जिले से सब्जियां लेकर गाजीपुर मंडी की तरफ आ रहा पिकअप बंद पड़े रेलवे फाटक से टकरा गया. बताया गया कि पिकअप वैन गूगल मैप की दिशा निर्देशों के अनुसार रेलवे फाटक तक जा पहुंचा. चालक को अंदाजा नहीं था कि यह फाटक कुछ माह पहले ही बंद कर दिया गया है, जब वह फाटक के नजदीक पहुंचा तो ब्रेक लगाने की कोशिश की.
हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई पिकअप
चालक के रोकने की कोशिशों के बाद भी पिकअप फिसलती हुई सीधे लोहे के हाइट गेज से टकरा गई. इस दुर्घटना में पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में चालक समेत 2 घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया. वहीं गाड़ी में लदी बैगन, गोभी, लौकी, मिर्च, पालक समेत करीब दो लाख रुपये की ताजा सब्जियां सड़क पर बिखर गईं.
ड्राइवर ने लिया था गूगल मैप सहारा
चालक ने बताया कि इसके पहले वह गाजीपुर जब भी आया है, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते आता था लेकिन इस बार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बजाय इस रास्ते से आ गया. इसके लिए उसने गूगल मैप का सहारा लिया था और उसी के सहारे वह आगे बढ़ रहा था, तभी यह हादसा हो गया.
वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रेलवे द्वारा किए गए इस बदलाव की जानकारी सड़कों पर संकेतक और गूगल मैप जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जल्द से जल्द अपडेट कराई जाए, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं न हों. फिलहाल इस घटना ने एक बार फिर गूगल मैप की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























