Ghazipur News: ओमप्रकाश राजभर ने लगाया गाजीपुर में उन पर हमला करने का आरोप, कहा- समर्थकों ने मुझे बचाया
Ghazipur Latest News: सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने खुद पर हमला किये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों और उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बचाया.

Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश के जहूराबाद क्षेत्र से विधायक और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को खुद पर हमला किये जाने का आरोप लगाया है. इस बाबत थाने में तहरीर भी दी गई है. ओमप्रकाश राजभर ने गाजीपुर में 10-12 लोगों द्वारा खुद पर हमले का आरोप लगाया है और उसके बाद बहुत देर तक सियासी ड्रामा चलता रहा रहा. उन्होंने आरोप लगाया है कि लाठी डंडों से लैस 10-12 लोगों ने उन्हें घेर लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की कोशिश की.
ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि उनके समर्थकों और उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बचाया. मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र गौशलपुर पहदरिया गांव का है, जहां ओपी राजभर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर जहूराबाद क्षेत्र से विधायक हैं.
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बयान जारी करते हुए बताया कि एक कार्यकर्ता के यहां कार्यक्रम था जहां पर इनकी गाड़ियां खड़ी थी उसी वक्त गांव के ही दो लड़के बाइक से आ रहे थे और उस बाइक से इनके वाहन के काफिले में धक्का लग गया तब इनके कार्यकर्ताओं द्वारा उन लड़कों से विवाद किया गया. वे लड़के स्थानीय थे और उन्होंने ये बात गांव में जाकर बताई और गांव के लोग आकर कार्यक्रम स्थल पर विवाद करने लगे लेकिन किसी को गहरी चोट नहीं आई है.
विधायक पर कोई हमला नहीं हुआ है उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमें उन्होंने कहा है कि गाली गलौज की गई है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
Gonda News: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध जारी, सांसद बृज भूषण सिंह की मांग संतों ने भी दोहराई
Lucknow News: गुपचुप तरीके से लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं सपना चौधरी, जानें क्या है मामला?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















