वसुंधरा के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट की सीढ़ियां गिरी, फ्लैट्स में फंसे कई परिवारों को किया गया रेस्क्यू
UP News: गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-17 की ग्रीन व्यू अपार्टमेंट रिहायशी सोसाइटी की मुख्य सीढ़ियां अचानक भरभराकर गिर गईं. हालांकि इस हादसे में जनहानि की खबर नहीं है.

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-17 की ग्रीन व्यू अपार्टमेंट रिहायशी सोसाइटी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अपार्टमेंट की मुख्य सीढ़ियां अचानक भरभराकर गिर गईं. यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ. दुर्घटना की खबर लगते हुए पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, साथ ही राहत-बचाव कार्य शुरू किया.
बताया गया कि, सीढ़ियां गिरने के बाद ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले करीब आठ परिवार अपने फ्लैटों में फंस गए थे, जिन्हे करीब 2 बजे फायर की टीम ने रेस्क्यू किया. इनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे. सीढ़ी टूटने से नीचे आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू
वहीं इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं. हालांकि लोगों ने शिकायत की कि आवास विकास की टीम हादसे के करीब आठ घंटे बाद यानी दोपहर 12 बजे पहुंची और फंसे हुए लोगों को दोपहर 2 बजे तक बाहर निकाला गया.
स्थानीय लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप
वहीं स्थानीय रहवासियों ने इस घटना के पीछे लापरवाही का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग की सीढ़ियां पहले से ही जर्जर हालत में थीं, लेकिन समय रहते उनकी मरम्मत नहीं कराई गई. लोगों का यह भी कहना है कि इस हादसे के पीछे रखरखाव की भारी कमी और जिम्मेदार एजेंसियों की लापरवाही है.
इमारत की सुरक्षा जांच की मांग
फिलहाल, दूसरी मंजिल पर एक घर के सामने ऊपर से मालवा और सीढ़ी का बड़ा ब्लॉक आकर गिर गया था, जिससे आना जाना शाम तक बाधित रहा. आवास विकास की टीम फिलहाल टेम्पररी, अस्थायी सीढ़ियाँ बनाने के लिए काम कर रही है जिन्होंने दूसरी मंजिल पर मौजूद एक परिवार का बाधित रास्ता भी कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब 6 बजे तक ठीक किया. राहत कार्य अब भी जारी है. सोसाइटी के लोगों ने मांग की है कि पूरी इमारत की सुरक्षा जांच कराई जाए, जर्जर हिस्सों की मरम्मत तुरंत कराई जाए.
यूपी में बाढ़ से 17 जिले बेहाल, CM योगी मैदान में, अखिलेश बोले- डूब गई स्मार्ट सिटी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















