गाजियाबाद में खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां
UP News: गाजियाबाद में थाना लोनी क्षेत्र की कस्बा चौकी के पास खिलौने की फैक्ट्री में आग लग गई है. मौके पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस हादसे में कोई हताहात नहीं हुआ.

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र की कस्बा चौकी के पास एक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर आग लग गई. फैक्ट्री में खिलौने बनाने का काम होता है. दमकल विभाग को सूचना मिलने के बाद तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फैक्टरी के पास के खाली प्लॉट से सीढ़ी लगाकर आग पर काबू पाया गया. कंप्रेशर फटने से आग फैक्ट्री में फैली थी.
गाजियाबाद में दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया की फायर स्टेशन लोनी को सूचना मिली कि थाना लोनी के कस्बा चौकी के पास एक फैक्ट्री में आग लगी है. सूचना मिलने पर फायर स्टेशन लोनी से दो फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए. साथ ही एक फायर स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी और भेजी गई.
कंप्रेशर फटने से फैक्ट्री में लगी आग
दमकल की गाड़ियां जब मौके पर पहुंची तो दमकलकर्मियों ने देखा कि आग फिफुर इंटरप्राइजेज प्लॉट नंबर A19 में लगी है. इस प्लाट पर यह दो मंजिला इमारत है. इसके ग्राउंड फ्लोर पर बर्फ खाना है और फर्स्ट फ्लोर पर खिलौने बनाने की फैक्ट्री है. यह प्लॉट अनुराग का है जिन्होंने किराए पर आशु को दिया हुआ है. इसका कुल एरिया 550 वर्ग मीटर है. दमकलकर्मियों ने मौके पर देखा कि आग फर्स्ट फ्लोर पर खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी है. कंप्रेशर फटने से आग पूरी फैक्टरी में फैल गई थी. फैक्ट्री के बराबर वाले खाली पड़े प्लॉट से दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर हौज पाइप फैलाया. वहां से आग बुझाई गई.
इस दौरान फैक्ट्री में एक ही व्यक्ति मौजूद था जो समय रहते बाहर निकल गया था. आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- UP Politics: चुनावों में लगातार हार के बाद BSP का बड़ा फैसला, सभी राज्यों के नेताओं का मिला निर्देश!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















