Ganga MahaAdhiveshan: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा ये है शिक्षा का स्वर्णिम काल, हुए हैं बदलाव
एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम महा अधिवेशन में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि एक वक्त शिक्षा की दुर्व्यवस्था का यूपी परिचायक बन रहा था. सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े काम किए हैं.

लखनऊ: एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम महा अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस काल को स्वर्णिम काल के रूप में देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब यूपी में शिक्षा माफिया हावी था. सेंटर लाखों में बिकता था. डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षा की दुर्व्यवस्था का यूपी परिचायक बन रहा था.
बदल दिया पाठ्यक्रम उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसे में सबसे बड़ा प्रश्न था कि शिक्षा के स्तर में सुधार कैसे हो. उन्होंने कहा कि पठन-पाठन में पुराना ढर्रा चला आ रहा था और यहां से बेरोजगार नौजवान निकलता था. उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को हमने एक झटके में बदल दिया जो कभी नहीं हुआ था. ये बहुत बड़ा परिवर्तन था.
किए गए बेहतर इंतजाम परीक्षा, कोर्स को लेकर भी नीतियों का निर्धारण करते हुए सरकार ने काम किया. परीक्षा केंद्रों के लेकर भी बेहतर इंतजाम करते हुए बालक और बलिकाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि बना पैसा लगाए यूपी में परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा- यूपी विधानसभा चुनाव में 350 सीटें जीतेगी BJP
CM योगी के दावे पर अखिलेश बोले- बीजेपी के 45 विधायक भी नहीं जीतेंगे, 2022 में 350 सीटें जीतेगी सपा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























