इन 5 स्टेप्स से करें पता, किसके साथ हुई WhatsApp पर सबसे ज्यादा चैटिंग
इन 5 स्टेप्स से करें पता, किसके साथ हुई WhatsApp पर सबसे ज्यादा चैटिंग। WhatsApp के इस खास फीचर से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपने किस कॉन्टैक्ट के साथ सबसे ज्यादा टेक्ट, वीडियो, ऑडियो, फोटोज शेयर की हैं।

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। ऐसा शायद ही कोई हो, जिसके फोन में WhatsApp न हो या फिर वो WhatsApp का इस्तेमाल न करता हो। आज की तारीख में अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स से कनेक्ट रहने का सबसे आसान साधन WhatsApp ही कहा जाएगा, जो ज्यादातर लोगों के लिए कम्युनिकेशन (संवाद) का फेवरिट जरिया है। इसके माध्यम से यूजर्स अपने करीबियों से चैटिंग करते हैं। साथ ही, फोटो, ऑडियो-वीडियो भी शेयर करते हैं। ऐसे में हर कोई WhatsApp के फीचर्स के बारे में जानने का इच्छुक रहता है। अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपके WhatsApp पर किसके साथ सबसे ज्यादा मैसेज शेयर किए हैं, तो इसके लिए व्हाट्सएप पर एक खास फीचर है।
इस फीचर के माध्यम से आप आसानी से ये जान सकेंगे कि आपने अपने फेवरिट कॉन्टैक्ट के बीच कितनी मीडिया फाइल्स यानी GIF, वीडियो, फोटो या ऑडियो शेयर किए हैं। इसके साथ ही, आप ये भी पता लगा सकेंगे कि इन मैसेजेज ने आपके फोने में कितना स्टोरेज कंज्यूम कर रखा है।
इन प्वाइंट्स से करें पता WhatsApp में किसके साथ हुई सबसे ज्यादा चैटिंग
- सबसे पहले आपना WhatsApp ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं। सेटिंग्स को ओपन करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे। आपको Data and storage usage के ऑप्शन पर टैप करना है।
- इसके बाद आपको स्टोरेज यूसेज (storage usage) का ऑप्शन नजर आएगा। इसपर टैप करें।
- स्टोरेज यूसेज पर टैप करने पर आपको एक लंबी लिस्ट दिखेंगी, जिसमें लिखा होगा कि व्हाट्सएप के किस यूजर ने कितना स्टोरेज स्पेस ले रखा है।
- इस ऑप्शन पर पहुंचने के बाद किसी भी कॉन्टैक्ट पर टैप करके ये जान सकते हैं कि आपने एक-दूसरे के बीच कितने मेसेज, फोटो, वीडियो शेयर किए हैं।
- आप स्पेस को फ्री भी कर सकते हैं। सबसे आखिरी में आपके नीचे की तरफ Free up Space का ऑप्शन दिखेगा। जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, जिस भी चीज को आप डिलीट करना चाहते हैं, वो सलेक्ट करने हटा सकते हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























