Dengue in Hardoi: डेंगू के एक साथ पांच केस मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा
Hardoi News: हरदोई में डेंगू के 5 नए केस मिले हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित गांवों में एहतियात बरतनी शुरू कर दी है.

Dengue Cases in Hardoi: यूपी के हरदोई में भी डेंगू ने अपडा डंक फैलाना शुरू कर दिया है. जिले में डेंगू के पांच मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले के अलग-अलग स्थानों पर डेंगू के पांच मरीज मिले हैं. पांच सितंबर को इन मरीजों की जांच की गई थी. डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित गांवों में खास एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं.
जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र यादव के मुताबिक, सीएचसी पर लक्षणों के बाद इन सभी की जिला अस्पताल में जांच कराई गई थी. जांच के बाद इनमें डेंगू की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि एक मरीज जिला अस्पताल में भर्ती था वो सांडी सीएचसी क्षेत्र के तहत का रहने वाला था. डेंगू का मामला सामने आने के बाद रोगी के इलाके में एक टीम भेजी गई है. टीम वहां छिड़काव कर रही है.
उन्होंने आगे बताया कि अधिकांश केस ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं. जहां मलेरिया विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लारवा का छिड़काव फॉगिंग व निरोधात्मक गतिविधियां कराई है.
सीएमओ की सलाह
सीएमओ डॉ सूर्य मणि त्रिपाठी ने बताया जिले में जनवरी से अब तक 9 डेंगू के मरीज मिले हैं. सीएमओ ने कहा कि घरों की छतों पर टायर, डिब्बों, बर्तनों आदि में बारिश का पानी न जमा होने दें. हर 4 से 6 दिन में कूलर का पानी बदलते रहें.
ये भी पढ़ें:
Jhansi: तेलंगाना एक्सप्रेस में हथियारों से भरा बैग मिलने से हड़कंप, कारतूस भी बरामद, केस दर्ज
Gorakhpur: बीजेपी सांसद रवि किशन ने की संध्या साहनी से मुलाकात, खुद उठाएंगे पढ़ाई का खर्चा
Source: IOCL






















