फिरोजाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अशोक दीक्षित गैंग के पांच बदमाश हत्थे चढ़े, भारी मात्रा में असलहा बरामद
अशोक दीक्षित गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये बदमाश ज्वैलर्स के यहां डकैती की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते पकड़े गये.

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में एसओजी व थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए अशोक दीक्षित गैंग (D27) के आठ सदस्यों से पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद पांच अभियुक्त गिरफ्तार किये गये. तीन भाग जाने में सफल हुए हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है. इनसे भारी मात्रा में अवैध असलहे, कारतूस बरामद किए गए. इनमें राइफल, बंदूक, बने तमंचे, जिंदा कारतूस व एक कार, एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
पकड़े गए अभियुक्त के विभिन्न थानों में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने इसे बड़ी कामयाबी माना है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी.
असलहे व कारतूस बरामद
फिरोदाबाद के एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने D27 गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया. यह अशोक दीक्षित गैंग के साथ काम करते हैं. ये मैनपुरी में एक ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने जा रहे थे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इनसे राइफलें, 50 कारतूस और अन्य असलहे बरामद हुए हैं.
अशोक दीक्षित गैंग में 30 सदस्य हैं. उनमें से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है, आठ मुख्य हैं, उनमें से पांच गिरफ्तार हुए हैं, तीन फरार हैं जो डकैती की योजना बना रहे थे.
ये भी पढ़ें.
अतीक गैंग के एक और मेंबर का आशियाना हुआ जमींदोज, जौनपुर जेल में बंद मल्ली के खिलाफ हुई कार्रवाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























