फिरोजाबाद में रिश्ते तार-तार, कलयुगी पिता ने 8 साल की बेटी का किया रेप, मां ने दर्ज कराया केस
UP News: फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसकी आठ साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पिता और पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां सौतेली बेटी पर पिता ने गंदी नजर डालते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर दिया. लड़की की मां ने अपने पति के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
रिश्तों को शर्मसार करने वाली फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर इलाके में एक सौतेले पिता ने अपनी 8 साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कुछ समय पूर्व ही आरोपी दूसरी शादी कर एक महिला को घर लाया था. पीड़ित बच्ची इस महिला की बेटी है.
महिला ने पति पर लगाया बेटी से रेप का आरोप
यह घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां पर रहने वाले एक युवक पर उसी की दूसरी पत्नी ने 8 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात उसकी बेटी और पति छत पर सो रहे थे. इसी दौरान पिता ने बेटी को दबोच लिया और उसके साथ घिनौना कृत्य किया. यही नहीं आरोपी ने पीड़िता को धमकाया भी कि वह किसी को घटना के बारे में जानकारी न दे. सुबह जब पीड़िता की हालत बिगड़ी तो पूछने पर उसने अपनी मां को पूरी बात बताई.
मां ने घटना के संबंध में पुलिस को अवगत कराया. जानकारी मिलने के बाद मक्खनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को इलाज के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेजा है.
पुलिस बोली- मामले में की जा रही कार्रवाई
फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया के मुताबिक कि यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों पूर्व ही दूसरी शादी कर एक महिला को अपने साथ घर लाया था. उसकी 8 साल की बेटी है. उसी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान आर्मी में कैप्टन हैं सीमा हैदर? वायरल हो रहीं वर्दी वाली तस्वीरों की जानें सच्चाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















